अनुभव का अनुभव: कार्तिक के सपोर्ट में अनुभव सिन्हा बोले- उसके खिलाफ यह कैम्पेनिंग अनफेयर है, मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं - News Summed Up

अनुभव का अनुभव: कार्तिक के सपोर्ट में अनुभव सिन्हा बोले- उसके खिलाफ यह कैम्पेनिंग अनफेयर है, मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं


Hindi NewsEntertainmentBollywoodAnubhav Sinha Came In Support Of Karthik Aaryan Said This Campaigning Against Him Is Unfair, I Respect His Silenceअनुभव का अनुभव: कार्तिक के सपोर्ट में अनुभव सिन्हा बोले- उसके खिलाफ यह कैम्पेनिंग अनफेयर है, मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं9 घंटे पहलेकॉपी लिंककार्तिक आर्यन को करन जौहर की 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया गया। इसके बाद लगातार उनके फिल्मों से बाहर किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। पहले आनंद एल राय की फिल्म से और फिर शाहरुख की रेड चिलीज के द्वारा बनाई जा रही फिल्म से। लेकिन बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पूरे दम के साथ कार्तिक आर्यन के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने एक पोस्ट में कहा- कार्तिक के खिलाफ यह बनाया हुए कैम्पेन है, जो पूरी तरह गलत है।And by the way... when Producers drop Actors or vice versa they don't talk about it. It happens all the time. This campaign against Kartik Aryarn seems concerted to me and very bloody unfair. I respect his quiet. — Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 3, 2021अनुभव का अनुभव कहता हैअनुभव ने इस पोस्ट में लिखा- हालांकि जब कोई प्राेड्यूसर एक्टर को ड्रॉप करता है या कोई एक्टर फिल्म छोड़ता है तो वे इस बारे में बात नहीं करते। यह हमेशा होता है। कार्तिक् आर्यन के मामले में इस कैम्पेन को जबरन खड़ा किया गया है। यह एकदम गलत है। मैं उनकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।हालांकि आनंद एल राय ने कार्तिक को बाहर किए जाने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। वहीं कुमार मंगत पाठक भी उनके साथ फिल्म कर रही हैं। कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे भूल भुलैया 2 और धमाका में नजर आएंगे।कंगना ने भी किया था कार्तिक काअप्रैल में जब पहली बार कार्तिक को करन की फिल्म से बाहर किए जाने की बात सामने आई थी, तब कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की सीरीज में उनका सपोर्ट किया था। कंगना ने लिखा था- "कार्तिक अपने दम पर यहां तक पहुंचा है और आगे भी वह अपने ही दम पर जाएगा। 'पापा जो' और उनकी नेपो गैंग से केवल यही अपील है कि उसे अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह उसके पीछे मत पड़ो और उसे फांसी लगाने के लिए मजबूर मत करो। उसे अकेला छोड़ दो गिद्धों, दफा हो जाओ चिंदी नेपोज।कार्तिक इन चिल्लरों से डरने की जरूरत नहीं है। घटिया आर्टिकल्स और तुम्हारे व्यवहार को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान जारी करने वे गरिमामय मौन बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ऐसी ही ड्रग एडिक्शन और अनप्रोफेशनल रवैये वाली कहानियां फैलाई थीं।यह जान लीजिए कि हम तुम्हारे साथ हैं। जिसने आपको नहीं बनाया, वह आपको तोड़ नहीं सकता। आज तुम हर तरफ से अकेला और निशाने पर महसूस कर रहे होगे। ऐसा महसूस करने की जरूरत नहीं है। इस ड्रामा क्वीन 'जो' को सब जानते हैं। डियर तुम बहुत अच्छा करोगे। अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा रखें और अनुशासन में रहें। ढेर सारा प्यार।"


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */