(Anupam Kher) ने कहा कि मैं आलोचना या फिल्म आलोचना को दिल पे नहीं लेता. मनमोहन सिंह का किरदार निभाने को लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher)की जिस तरह से तीखी आलोचना हुई है, वह उससे चकित हैं. और मुझे लगता है कि मैं इसमें सफल रहा हूं. इस पर उन्होंने कहा, "हमने एक ऐसे नायक की कहानी बताने की कोशिश की है, जो उस दर्जे के राजनीज्ञ नहीं थे, जितना होने की जरूरत थी. आप फिल्म के बारे में भले ही ज्यादा न सोचें, लेकिन देश के फिल्मी दर्शकों की समझ को कम मत आंकिए."
Source: NDTV January 13, 2019 12:33 UTC