अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर ट्विटर पर भिड़े केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और मनीष सिसोदिया - News Summed Up

अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर ट्विटर पर भिड़े केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और मनीष सिसोदिया


नई दिल्ली, ऑन लाइन डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुवाव से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमतीकरण को लेकर राजनीति गरमा गई है। अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमतीकरण के मुद्दे पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया। दोनों नेता ट्विटर पर एक-दूसरे पर निशाना साधने लगे।दरअसल मनीष सिसोदिया ट्विटर पर हरदीप सिंह पुरी से पूछा कि अब आप कह रहे हैं कि अवैध कॉलोनिया नियमित नही की जा रही हैं!! यानि आप कह रहे हैं कि अनाधिकृत कालोनियां नियमित करने की आपकी घोषणा और बीजेपी का पूरा प्रचार अभियान भी एक 'जुमला' ही था? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि आपकी वेबसाइट पहले कह रही थी कि ये कॉलोनियों या मकानों नियमतीकरण नहीं है। इसका जवाब अब भी आप नहीं दे रहे हैं।इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने ट्विटर पर कहा कि कल मैंने आपसे कुछ पूछा था उसका जवाब कब देंगे? क्या आप पता लगा पाए कि रेगुलराइज़ेशन के रास्ते में दिल्ली सरकार के किस-किस विभाग को काम करना पड़ेगा? हां या ना?।एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हरदीप पुरी सर मैं तो दो शब्दों में जानना चाह रहा हूं कि आपकी ये उदय योजना अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमतीकरण है या नहीं?


Source: Dainik Jagran December 31, 2019 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */