अधिक मात्रा में गलत रूट से ले जा रहा था: पुलिस ने की कार्रवाई फिर आबकारी विभाग को सौंपी, 300 कार्टन शराब व वाहन किया जब्त - News Summed Up

अधिक मात्रा में गलत रूट से ले जा रहा था: पुलिस ने की कार्रवाई फिर आबकारी विभाग को सौंपी, 300 कार्टन शराब व वाहन किया जब्त


Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraExcise Arrived To Give Advice, Seized 300 Boxes Of Liquor And Vehicles, Excise Praised The Achievementअधिक मात्रा में गलत रूट से ले जा रहा था: पुलिस ने की कार्रवाई फिर आबकारी विभाग को सौंपी, 300 कार्टन शराब व वाहन किया जब्तबांसवाड़ा 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस और आबकारी दल की कार्रवाई।तस्करी की शराब पकड़ने में माहिर सज्जनगढ़ थाना पुलिस गुरुवार देर रात असली शराब के रूट चार्ट में उलझ गई। तय रूट से भटके सरकारी ठेके के वाहन में तस्करी की शराब होने की आशंका पर पुलिस ने वाहन तो पकड़ लिया, लेकिन कार्रवाई करने पर पता चला कि यह मामला पुलिस के दायरे से बाहर है।एक्सपर्ट के तौर पर सलाह देने गए आबकारी दल ने मौके पर ही कार्रवाई को खुद के हाथों में ले लिया। साथ ही उच्चाधिकारियों से इस उपलब्धि की वाहवाही भी बटोरी। आबकारी ने मौके पर कार्रवाई कर एक लोडिंग वाहन और उसमें लदी 3 सौ कार्टन शराब जब्त की। शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में रोजड़ीपाड़ा थाना दानपुर निवासी वाहन चालक भोगजी पुत्र नाथूजी मईड़ा को गिरफ्तार किया। दरअसल, गुरुवार देर रात को थाने के सामने से गुजरते बांसवाड़ा-दाहोद (गुजरात) पर नाकाबंदी थी। थाना प्रभारी धनपत सिंह व जाप्ता मौके पर था। तभी तालाबंद लोडिंग वाहन मौके से निकला। आशंका पर पुलिस ने वाहन रुकवाया और जांच की।भीतर शराब लदी देख वाहन चालक से परमिट और बिल्टी मांगी, जो वाहन चालक ने पुलिस को दे दी। लेकिन, मात्रा में अधिक शराब देखकर पुलिस का दिमाग खनका। बस तभी थाना पुलिस कार्रवाई कर तस्करी की शराब का क्रेडेट लेने में जुट गई।थानाधिकारी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को इस उपलब्धि से अवगत कराया, लेकिन सरकारी ठेके की शराब जानकर एसपी ने कलेक्टर से सलाह ली। कलेक्टर ने असलियत टटोलने के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रकाशचंद्र रैगर को निर्देश दिए। तभी सज्जनगढ़ पहुंचे आबकारी निरीक्षक योगेश सालवी एवं दल ने मौका कार्रवाई को खुद के हाथों में ले लिया। यहां मेहनत के बाद भी क्रेडेट आबकारी दल के हाथों में जाता देख पुलिस में मायूसी छा गई।रूट दूसरा, वाहन कहींआबकारी जांच में सामने आया कि सरकारी ठेके वाले वाहन में लदी शराब असली है। परमिट में 118 कर्टन शराब की परिवहन था, लेकिन वाहन में 3 सौ कार्टन शराब मिली। दूसरी ओर वाहन का रूट बागीदौरा-शेरगढ़ होते हुए फलवा का था, लेकिन, वाहन इस रूट की बजाए सज्जनगढ़ होकर गुजर रहा था।दो खामियां मिलने के बाद आबकारी दल ने कार्रवाई की और वाहन व शराब जब्त की। प्राथमिक जांच में आरोपी ने बताया कि उसने दो से तीन गोदाम से शराब लदवाई थी। अधिक मात्रा में मिली शराब को लेकर वाहन चालक के पास अभी कोई जवाब नहीं है। आबकारी ने आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड मांगा है। आबकारी निरीक्षक सालवी ने बताया कि रिमांड में आरोपी से पूरी असलियत जानने की कोशिश करेंगे।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */