अधिकारों के साथ महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को समझें- सहाना कुरैशी - News Summed Up

अधिकारों के साथ महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को समझें- सहाना कुरैशी


अधिकारों के साथ महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को समझें- सहाना कुरैशीरामानुजगंज (नईदुनिया न्यूज)। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में महिलाओं के अधिकार एवं महिलाओं से संबंधित विधियों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सहाना सिराजुद्दीन कुरैशी, आकांक्षा प्रफुल्ल सोनवानी, राखी चंद्राकर की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में रेशमा बैरागी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जीआर प्रधान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास व रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, राकेश पांडे मौजूद रहे।इस अवसर पर सहाना सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपराध की शुरुआत घर से ही होती है। इसलिए महिलाएं अपने घर के माहौल को समझें एवं कभी भी अपने बच्चों को पड़ोसियों के भरोसे छोड़ कहीं न जाएं। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का विशेष ध्यान दें। बच्चों के प्रथम गुरु उनकी माता होती है इस नजरिए से माताओं का यह कर्तव्य कि अपने बच्चों को शिक्षा दे कि वे समाज के विकास अपना योगदान दें। इस अवसर पर आकांक्षा सोनवानी ने कहा कि समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार है। उसे बांध के रखें। महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है ताकि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें। राखी चंद्राकर ने कहा कि आज की महिलाएं इस देश व समाज के विकास में अपना योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम में सचिव रेशमा बैरागी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना नालसा हेल्पलाइन नंबर पंद्रह एक सौ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran November 13, 2021 16:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...