एयरपोर्ट को लीज पर देने पर बोले नागरिक उड्डयन मंत्री, "केरल बोली लगाने में योग्य नहीं था"तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट मामले में केंद्रीय मंत्री को मिला कांग्रेस सांसद का साथ, कहा- केरल सरकार...केंद्र के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट फैसले पर केरल के मंत्री को शशि थरूर ने दिया जवाबयाचिका डालने के बाद राज्य में एक इस फैसले के खिलाफ ऑल-पार्टी मीट बुलाई गई थी, जिसमें केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई थी. इसके पहले केरल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने भी एयरपोर्ट की लीज और मेंटेनेंस की नीलामी के लिए बोली लगाई थी. हालांकि, अडाणी ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाकर लीज अपने नाम कर ली थी. बता दें कि अडाणी ग्रुप ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सहित छह ऐसी ही फैसिलिटी का लीज दिया गया था. ग्रुप ने फरवरी महीने में इनका लीज 50 सालों के लिए मिला था.
Source: NDTV October 19, 2020 06:54 UTC