अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 4 और लोग कौन थे? पूरी डिटेल - News Summed Up

अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 4 और लोग कौन थे? पूरी डिटेल


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश (Ajit Pawar Plane Crash) में निधन हो गया है। इस दुखद हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 8:45 बजे हुई।विमान क्रैश होते ही आगे के गोले में बदल हो गया और आसमान में चारों ओर काला धुआं दिखाई देने लगा। लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तेज आग के कारण मदद नहीं कर सके। इस दुखद हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अजित पवार के साथ विमान में पायलट सुमित कपूर और को-पायलट सांभवी पाठक शामिल थे। इनके अलावा अजित पवार के दो स्टाफ मेंबर-विदिप जाधव और पिंकी माली मौजूद थे।लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर हुआ विमान रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार का प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गया और क्रैश हो गया। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई। एक चश्मदीद ने बताया कि प्लेन रवने पर पहुंचने से करीब 100 फीट पहले क्रैश हो गया।पहले धमाका हुआ फिर आग लग गई- चश्मदीद चश्मदीद ने कहा, "जब विमान नीचे गिरा तो ऐसा लगा कि क्रैश हो जाएगा और ऐसा ही हुआ। फिर इसमें धमाका हुआ और आग लग गई। इसके बाद 4-5 और धमाके हुए। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और यात्रियों को निकालने की कोशिश की लेकिन तेज आग के कारण वे मदद नहीं कर पाए।"


Source: Dainik Jagran January 28, 2026 11:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */