अजमेर में DGP: साइबर क्राइम उभरती हुई चुनौती, हमारी जानकारी कम, लेकिन इसे बढ़ाने के लिए प्रयासरत - News Summed Up

अजमेर में DGP: साइबर क्राइम उभरती हुई चुनौती, हमारी जानकारी कम, लेकिन इसे बढ़ाने के लिए प्रयासरत


Hindi NewsLocalRajasthanAjmerDGP In Ajmer, Started Plantation Plant And Planted Saplings; Problems Of Policemen By Contact Meeting, Assurance Given For SolutionAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअजमेर में DGP: साइबर क्राइम उभरती हुई चुनौती, हमारी जानकारी कम, लेकिन इसे बढ़ाने के लिए प्रयासरतआपणो बाजार का शुभारम्भ करते डीजीपी एम एल लाठरपुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने आपणों बाजार की शुरूआत कर पौधरोपण कियासम्पर्क सभा कर जानी पुलिसकर्मियों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासनराज्य के पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने कहा कि साइबर क्राइम उभरती हुई चुनौती है और हमारी जो जानकारी है, वो कम है और इसे स्वीकार करने में कोई दौराय नहीं है।अजमेर में पत्रकारों से बात करते हुए लाठर ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस की जानकारी में बढोतरी हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। लाठर ने कहा कि पुलिस का संख्या बल सीमित है और इसे आम जन के साथ जुड़ कर ही बढ़ाया जा सकता है। सब के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।लाठर ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि कोरोना काल में पुलिस की कोरोना गाइड लाइन की पालना में हुई व्यस्तता से लम्बित मामलों की संख्या बढ़ी लेकिन मामलों के त्वरित निस्तारण के साथ एससी और एसटी एक्ट व पोक्सो एक्ट के मामलों का निस्तारण दो माह में हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है।लाठर ने अवैध बजरी खनन के मामले में कहा कि यह एक गम्भीर समस्या है, स्वाभाविक है मांग है तो आपूर्ति भी होगी, ​​​​​​​पुलिस के पास अन्य काम भी है लेकिन खनिज विभाग व वन विभाग के पास यही काम है। लेकिन इससे पुलिस की छवि भी खराब हो रही है, इसलिए पुलिस बल के साथ इसे रोका जाएगा।सम्पर्क सभा में मौजूद डीजीपी व पुलिसकर्मीइससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक एम.एल. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।डीजीपी को चेक सौंपते मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन31 लाख का चेक सौंपामार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन ने पुलिस कल्याण के लिए 31 लाख रुपए का चेक भी सौंपा। इस राशि से पुलिसकर्मियों के लिए आवास व बैरक की व्यवस्था की जाएगी। लाठर ने मार्बल एसोसिएशन का आभार भी जताया।रैंज के अपराध की समीक्षा कीडीजीपी लाठर ने बाद में अजमेर रैंज के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित समस्त उप अधीक्षक के साथ बैठक की और रैंज में हो रहे अपराधों की समीक्षा के साथ अपराध पर नियंत्रण के लिए चर्चा की।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 06:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */