अच्छी खबर: बीके अस्पताल में खुलेगी आरटीपीसीआर लैब, बॉर्डर पर रेंडम होगा एंटीजन टेस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर - News Summed Up

अच्छी खबर: बीके अस्पताल में खुलेगी आरटीपीसीआर लैब, बॉर्डर पर रेंडम होगा एंटीजन टेस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadRTPCR Lab To Open In BK Hospital, Antigen Test Will Be Random On The Border, Special Emphasis On Contact TracingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअच्छी खबर: बीके अस्पताल में खुलेगी आरटीपीसीआर लैब, बॉर्डर पर रेंडम होगा एंटीजन टेस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोरफरीदाबाद 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकबीके अस्पताल में कोरोना की समीक्षा करते डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. बीके बंसल व अन्य।स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने फरीदाबाद का किया दौरा, कोरोना एवं बचाव की समीक्षा कीशहरवासियों को नसीहत देते हुए कहा कि खांसी, जुकाम व बुखार को हल्के में न लेंकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने लैब की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब बीके अस्पताल में ही लैब खोलने की योजना बनाई है।डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज की ओर से इसकी मंजूरी भी मिल गई है। डा. पूनिया के अनुसार आरटीपीसीआर लैब के लिए निदेशालय को पत्र लिखकर मंजूरी मांगी थी। जो मिल गई। जल्द ही लैब का सामान फरीदाबाद आ जाएगा। हाईरिक्स लोगों को विशेष सावधानी की जरूरत: डॉ.


Source: Dainik Bhaskar November 19, 2020 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...