Agnihotra को कौन कर सकता है, Agnihotra को करने से क्या फायदे होते हैं-अग्निहोत्र अज्ञात काल से किया जाता रहा है और इसका अभ्यास वैदिक युग से किया जाता रहा है. इसकी जड़ें संस्कृत भाषा में हैं जहां अग्नि का अर्थ आग है और होत्र का अर्थ भगवान को अर्पित करना है. हम सभी जानते हैं कि प्रदूषण कितना हानिकारक हो सकता है. अग्निहोत्र का पालन करने का अर्थ है सच्चे धर्म का पालन करना और ईश्वर से सीधे जुड़ना, हमें ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना. कुछ अनुष्ठान पेचीदा या प्रतिबंधित हो सकते हैं क्योंकि गलतियां बुरी चीजें ला सकती हैं, लेकिन अग्निहोत्र सबसे आसान और सरल तरीका है.
Source: Dainik Jagran January 17, 2024 08:41 UTC