हमने इन बसों को दिल्ली से आगरा, जयपुर, हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए फरवरी से चलाने का निर्णय किया है. मंत्री ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के ग्राहकों के लिए विभिन्न डिजिटल पहल की शुरुआत से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिलेंडर का आयात जर्मनी से किया जा रहा है और ये हल्के हैं. मौजूदा बसों की कीमत 32 लाख रुपये है जबकि फाइबर सिलेंडर युक्त बसों की कीमत 39 लाख रुपये है क्योंकि प्रत्येक सिलेंडर की कीमत एक लाख रुपये है. अधिकारी ने कहा कि डीटीसी ये बसें अशोक लेलैंड से खरीद सकता है और फाइबर सिलेंडर बसों के नीचे की जगह ऊपर लगेंगे.
Source: NDTV December 21, 2018 22:07 UTC