लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर ये योजनाएं कब तक चलेंगी? तो केजरीवाल ने जवाब दिया - 'इसको लागू रखेंगे अगले 5 साल'. महिलाएं मुझसे पूछती हैं कि यह डीटीसी बस में किराया मुफ़्त करा है यह 5 साल चलेगा या चुनाव चुनाव तक करा है? कई लोग मुझसे पूछते हैं कि यह बिजली मुफ्त की है यह चुनाव चुनाव तक की है या यह 5 साल तक चलेगी? जैसे हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, हर महीने 20000 लीटर पानी मुफ्त, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा आदि.
Source: NDTV December 31, 2019 02:37 UTC