अखिलेश ने भाजपा सरकार से कहा- सार्वजनिक करें त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड - News Summed Up

अखिलेश ने भाजपा सरकार से कहा- सार्वजनिक करें त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड


अखिलेश ने भाजपा सरकार से कहा- सार्वजनिक करें त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्डलखनऊ, जेएनएन। सपा सरकार में बिजली आपूर्ति को लेकर हमलावर भाजपा को जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड जब राज्य और केंद्र सरकार के पास है तो निरर्थक बातें करने की बजाय वे यह आंकड़े सार्वजनिक क्यों नहीं कर देते। अखिलेश ने रमजान की भी बधाई दी है।प्रदेश में बिजली आपूर्ति को भाजपा ने चुनाव में मुद्दा बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक कह चुके हैैं कि प्रदेश की पिछली सरकार में जाति-धर्म देखकर बिजली दी जाती थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके जवाब में आंकड़े सामने रखने की चुनौती दी है। मंगलवार को उन्होंने इस मामले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि हर समय झूठ बोलने वाले लोग अपने स्वयं के झूठ में फंस जाते हैैं।झूठाधीश अपने झूठ का शिकार ख़ुद हो जाते हैं. त्यौहारों पर बिजली आपूर्ति के भेदभाव का झूठ फैलाने वाले चाहें तो इंटरनेट पर राज्य व केंद्र के आंकड़े निकालकर देख लें कि कब कितनी बिजली दी गयी और उसके लिए कब कितना भुगतान किया गया. लेकिन इसके लिए उनको कम्प्यूटर का ‘क ख ग’ सीखना पड़ेगा. pic.twitter.com/hLkNISz7Vo — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2019एक अन्य संदेश में अखिलेश ने मुसलमानों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके संदेश को याद करने के साथ उनके जीवन से समानता व भाईचारे की शिक्षा लेना और उनके बताए मार्ग पर चलना हमारी जिम्मेदारी बनती है।पूनम ने जताया आभारसपा से लखनऊ की प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को सपा प्रदेश कार्यालय पहुंच कर सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भी वह लखनऊ आती रहेंगी।बुधवार को आजमगढ़ में संयुक्त रैलीसपा-बसपा व रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली बुधवार को आजमगढ़ में होगी। आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा क्षेत्रों के लिए आयोजित रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह शामिल होंगे। आजमगढ़ से अखिलेश यादव मैदान में हैैं। उनके लिए यह रैली दोपहर एक बजे होगी। इससे पहले बुधवार को ही अखिलेश की सभा चंदौली के सकलडीहा में सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Umesh Tiwari


Source: Dainik Jagran May 07, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */