अखिलेश ने कहा- कांग्रेस के बाद भाजपा करा रही हमारी CBI जांच, गठबंधन से रोकने की चाल - News Summed Up

अखिलेश ने कहा- कांग्रेस के बाद भाजपा करा रही हमारी CBI जांच, गठबंधन से रोकने की चाल


लखनऊ, जेएनएन। अवैध खनन के मामले में आइएएस बी.चंद्रकला के साथ 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट होने के बाद सीबीआइ की जांच की जद में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज अचानक बुलाई गई प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के बाद अब भाजपा हमारी सीबीआइ जांच करा रही है।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भले ही कितने षडयंत्र करे, लेकिन जनता भाजपा से बदला लेने के लिए तैयार है। अवैध खनन के मामले में सीबीआइ के रडार पर आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अचानक बुलाई गई पत्रकार वार्ता में भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा के चुनाव की खातिर सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह सीबीआई का सामना करने के लिये तैयार है।इससे पहले कांग्रेस ने भी सीबीआई से मिलने का मौका दिया था। अब भाजपा दे रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई से मिलने का और उनसे बात करने का मौका मिलेगा। अगर सीबीआई जांच कर रही है तो जवाब तो हमें देना ही है और जवाब हम देंगे। हमको जिनको काम करने से रोकना है उनके पास सीबीआई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो संस्कृति छोड़ कर जा रही है उसका उसे भी सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा गठबंधन के सवाल पर अभी कुछ नहीं कहूँगा। गठबंधन रोकने के लिए केंद्र मेरे खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रहा है। सीबीआई पर उन्होने भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने कहा पहले सीबीआई को कांग्रेस ने भेजा था अब भाजपा भेज रही है, लेकिन मैं सीबीआई के सवालों के लिए तैयार हूँ। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विरोधी किसी भी प्रकार का गठबंधन न हो पाए, इसलिए केंद्र की मोदी सरकार मुझ पर सीबीआई द्वारा छापेमारी करवा रही है। उन्होंने कहा कि पहले यूपीए के कार्यकाल में कांग्रेस ने सीबीआई से मुलाकात कराई और अब केंद्र की एनडीए सरकार ने सीबीआई से मुलाकात करवा रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है। उसके पास जो भी है, वह चुनाव में उसका प्रयोग करेगी। चाहे सीबीआई हो या पैसा। भाजपा ने पिछले चुनावों में 5 हजार करोड़ रुपया खर्च किया था। पता नहीं किसे किसे और कहां कहां पैसा मिला होगा। इस बार सरकार के पास सीबीआई है। वह सीबीआई का प्रयोग करेगी, लेकिन वोट जनता डालती है सीबीआई नहीं। पार्टियां गठबंधन करेंगी, चुनाव लड़ेंगी और जनता वोट डालेगी। सीबीआई को जो करना होगा वह करेगी। सीबीआई की निष्पक्षता के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस पर हम नहीं, आप लोग आकलन कीजिए।अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने राजनीति में शिष्टाचार खत्म कर दिया है। बीजेपी चाहती है जिस तरह से कांग्रेस उसे चोर बोल रही है, हम लोग भी उसी तरह से बीजेपी को चोर-चोर बोलें, लेकिन हम समाजवादी लोग अपना शिष्टाचार नहीं छोड़ते हैं। बसपा से गठबंधन के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उचित समय पर अब जानकारी मिल जाएगी। प्रदेश में सपा-बसपा के बीच 37-37 सीटों के बंटवारे बटवारे पर उन्होंने तल्खी भरे लहजे में कहा कि इस बारे में अब तो सीबीआई से ही पूछिए। उन्होंने कहा कि जहां तक पॉलीटिकल पार्टी का सवाल है हम इस कोशिश में है कि सबसे अधिक सीटें जीती, हम गठबंधन कर सकते हैं और जनता के बीच जा सकते हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि सपा गठित कर रही है जो भाजपा ने सिखाया है। सपा प्रमुख ने कहा कि सपा और बसपा मिलकर अपना गणित ठीक करने में लगे हैं। हमारे पास क्या है, हम गठबंधन कर सकते है और जिन्हें रोकना है, उनके पास सीबीआई है। भाजपा ने हर प्रदेश में किसी न किसी से गठबंधन किया है। अब हम भी करने लगे हैं। गठबंधन के बारे में मैं अभी आप से कुछ भी नहीं कहूंगा, बहुत जल्दी आप लोगों को बुलाकर बातचीत की जाएगी। अब तो बहुत ज्यादा वक्त नहीं है गठबन्धन हो जाएगा।उत्तर प्रदेश और देश के लोग परिवर्तन चाहते हैं। अब तो किसान के साथ नौजवान परिवर्तन चाहता है। यहां तो व्यापारी परिवर्तन चाहता है। देश परिवर्तन चाहता है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश तथा देश में जो साइकिल चलाएगा उसका स्वास्थ्य और बेहतर होगा। जो नौजवान जो साइकिल लेकर निकले हैं, साइकिल से जागरूकता फैला रहे हैं, दुनिया के एक कोने से चलकर दूसरे तक जा रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूं।Posted By: Dharmendra Pandey


Source: Dainik Jagran January 06, 2019 09:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */