अक्षर पटेल को 6 विकेट: बाएं हाथ के स्पिनर बोले- मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट बॉलिंग करना था, गेंद चेन्नई से ज्यादा स्किड हुई - News Summed Up

अक्षर पटेल को 6 विकेट: बाएं हाथ के स्पिनर बोले- मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट बॉलिंग करना था, गेंद चेन्नई से ज्यादा स्किड हुई


Hindi NewsSportsCricketAxar Patel Took 6 Wickets Said My Goal Was To Bowl Wicket To Wicket, The Ball Was Skiding More Than Chennai India Vs England 3rd Test Day Night Narendra Modi StadiumAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअक्षर पटेल को 6 विकेट: बाएं हाथ के स्पिनर बोले- मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट बॉलिंग करना था, गेंद चेन्नई से ज्यादा स्किड हुईअहमदाबाद 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अक्षर ने लगातार दूसरी बार टेस्ट में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अक्षर की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 112 पर ढेर कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर ने कहा कि गेंद चेन्नई से ज्यादा यहां स्किड हो रही थी। उनका लक्ष्य विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना था, जिसमें वे सफल हुए।टी-20 की वजह से बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक हुएपहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर ने कहा कि जब चीजें आपके पक्ष में हो रही हों तो इसे भुनाने की जरूरत होती है। मेरा उद्देश्य गेंद को विकेट टू विकेट रखना और विकेट से मिलने वाली मदद का इस्तेमाल करना था। चेन्नई में बॉल स्किड नहीं हो रही थी, लेकिन यहां यह हो रही है। 85-90 किमी की गति एक अच्छी गति है। बहुत सारे टी-20 क्रिकेट के होने से इसका टेस्ट पर प्रभाव पड़ता है और साथ ही बल्लेबाज अधिक आक्रामक होते हैं।चेन्नई से ज्यादा मोटेरा में स्किड हो रही थी गेंदअक्षर ने कहा कि पिंक बॉल में ज्यादा चमक होती है। इसलिए यह पिच होने के बाद और स्किड कर रही थी। स्पिनर्स के लिए चेन्नई से ज्यादा मदद यहां मिली। उन्होंने कहा कि मैंने यह उम्मीद नहीं की थी कि पहले दिन ही 6 विकेट लूंगा। हालांकि, दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लेने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था। मैं जानता था कि अगर पिच ने सपोर्ट किया, तो मैं बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता हूं।गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई, स्टंप्स के लाइन में बॉलिंग कीअक्षर ने कहा कि अगर बल्लेबाज अच्छा डिफेंड कर रहा है, तो आप अपने दिमाग में बैकफुट पर जाते हैं। वहीं, अगर वह अच्छी तरह से डिफेंड नहीं कर पा रहा है और स्वीप और रिवर्स-स्वीप के लिए जा रहा है तो आपको लगता है कि एक मौका बनने जा रहा है और आप विकेट ले सकते हैं। अक्षर ने कहा कि गेंद कुछ खास टर्न नहीं हो रही थी, इसलिए उन्होंने और अश्विन ने स्टंप्स लाइन में गेंदबाजी की।भारत ने पहले दिन 3 विकेट गंवाकर 99 रन बनाएभारत ने इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। भारत अब इंग्लैंड के स्कोर से सिर्फ 13 रन ही पीछे है, जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। अक्षर ने लगातार दूसरे टेस्ट में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए। इससे पहले दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट लिए थे।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */