अंध विद्यालय के छात्रों ने किया पौधारोपण - News Summed Up

अंध विद्यालय के छात्रों ने किया पौधारोपण


जोधपुर। राजकीय अंध विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूआईटी कॉलोनी बासनी तंबोलिया के छात्रों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लेते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया।राजकीय अंध विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने सघन पौधारोपण किया। साथ ही छात्रों ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक और सजग होकर पौधारोपण करें और लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। इस दौरान अंध विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली। राजकीय अंध विद्यालय जोधपुर की प्रधानाचार्य देवी बिजाणी ने बताया कि विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और वातावरण हरा भरा रखने का संदेश इस मौके पर दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर हरित विद्यालय प्रभारी हापूराम चौधरी, व्याख्याता बचनाराम, राकेश व्यास, रामचंद्र, विनोद कुमार, सुरजीत, दुर्गादास, रमेश कुमार, गोरधन सियोल, कृष्णकुमार, लक्ष्मणसिंह, श्याम सुंदर, गरिमा वाजपेयी, माला पुरोहित, देव बाला, संतोष, कपिल अरोड़ा, सुभाषसिंह, प्रहलादराम, हरिराम, नारायणसिंह उपस्थित थे।


Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...