शहर के वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश माहेश्वरी का हृदयगति रुकने से गुरुवार देर शाम निधन हाे गयादैनिक भास्कर May 30, 2020, 05:00 AM ISTमहू. शहर के वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश माहेश्वरी का हृदयगति रुकने से गुरुवार देर शाम निधन हाे गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह गुजरखेड़ा मुक्तिधाम पर किया गया। दिवंगत माहेश्वरी मप्र के उपलाेकायुक्त उमेश माहेश्वरी के छाेटे भाई थे। अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए सुबह से ही प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। किशनगंज स्थित निजी अस्पताल से शव काे सजे वाहन में पुलिस वाहनाें के साथ लाया गया। इस दाैरान एक मिनट के लिए वाहन काे घर पर राेका गया। परिवार के सदस्याें ने शव के दूर से ही दर्शन किए व काेई भी वाहन के नजदीक नहीं आया।प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए 10 लाेगाें काे अनुमति दी थी। परिवार के ही बहुत सारे सदस्य मुक्तिधाम में नहीं पहुंच सके। मुक्तिधाम पर उपलाेकायुक्त माहेश्वरी, अभिभाषक नरेश माहेश्वरी, सीए नराेत्तम माहेश्वरी, प्रद्युम्न माहेश्वरी व पवन माहेश्वरी उपस्थित थे। सजे वाहन में शव काे जब अस्पताल से मेन स्ट्रीट स्थित निवास के सामने लाया गया, ताे मुख्य बाजार में रहने वाले लाेग अंतिम दर्शन के लिए सड़काें पर न अा जाएं। इसलिए एएसपी अमित ताेलानी, एसडीएम प्रतुल सिन्हा, एसडीअाेपी विनाेद शर्मा, काेतवाली थाना प्रभारी अभय नेमा, केंट बाेर्ड सेनेटरी सुपरिटेंडेंट मनीष अग्रवाल पैदल चलते हुए लाेगाें काे घर में जाने का कहते रहे।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 00:22 UTC