अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर रहे अरुण गवली का दबदबा खत्म, बीएमसी चुनाव में बुरी तरह हारीं दोनों बेटियांशशि मिश्रा Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 17 Jan 2026, 8:11 am ISTSubscribeगैंगस्टर से नेता बने अरुण गावली और उनकी अखिल भारतीय सेना (एबीएस) को करारा झटका लगा है। बीएमसी चुनाव लड़ रही उनकी दोनों बेटियां, गीता और योगिता, हार गईं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गावली ने अपनी बेटियों, विशेषकर वार्ड 212 से चुनाव लड़ रही गीता पर पूरा भरोसा जताया था।
Source: Navbharat Times January 17, 2026 02:42 UTC