पानीपत के जीटी रोड पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने पांच लोगों की जान ले ली। मृतकों में से एक की पहचान राजेश कुमार (30) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बरुहा गांव का रहने वाला था। डेढ़ महीने पहले ही उसका बेटा हुआ था लेकिन वह अभी तक अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाया था।जागरण संवाददाता, पानीपत। जीटी रोड पर अनियंत्रित कंटेनर के कुचलने से पांच की मौत के मामले में शुक्रवार को पांचवें राहगीर की भी शिनाख्त हो गई है। मृतक राजेश (30) मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव बरुहा का निवासी था। फिलहाल वह पानीपत के कृष्णपुरा में रहता था और कंबल बनाने का कारीगर था। डेढ़ माह पहले ही उसका बेटा हुआ था। बेटे का अभी तक चेहरा भी नहीं देखा था और न ही नामकरण किया था।इससे पहले ही अनियंत्रित कंटेनर ने उसकी जान ले ली। मृतक राजेश के छोटे भाई रमेश ने बताया कि उन्हें वीरवार शाम सूचना मिली थी कि हादसे में राजेश की जान चली गई है। इस पर वह गांव बरुहा से शुक्रवार सुबह पानीपत पहुंचे। वहीं मलिक पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार करते समय अनियंत्रित कंटेनर ने उसे कुचल दिया। उसकी पत्नी मुन्नी और चार बच्चे गांव में ही रहते है। चार बच्चों में दो बेटे हैं और दो बेटी नैना, सुनैना है। छोटा बेटा डेढ़ माह का है। वहीं चांदनीबाग थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मृतक राजेश के पास एक फोन मिला था, जो पूरी तरह टूट चुका था। उन्होंने फोन से सिम निकालकर दूसरे फोन में डाली तो उसमें उन्हें जीजा सुखराम का नंबर मिला। उस पर फोन कर उन्होंने हादसे की सूचना दी। यह था मामला

November 16, 2024 12:18 UTC

नईदुनिया, इंदौर (Indian Railways)। इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की 12 जोड़ी ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए शुक्रवार से 30 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। शुक्रवार से 29 नवंबर तक इंदौर से चलने वाली इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस (20957) और 16 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस (20958) में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाएंगे।

November 16, 2024 11:55 UTC

राजधानी जयपुर में सुबह और शाम के समय सर्दी का असर बढ़ गया है। दिन में धूप खिलने के कारण राहत मिली रहती है। गुरुवार की रात नवंबर माह की सबसे ठंडी रातों में रही। सर्दी बढ़ने से लोगों ने आज से ही गर्म कपड़ों का प्रयोग भी शुरू कर दिया है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में आज सुबह घना कोहरा नजर आया। इससे वीजिबिलिटी काफी कम रही। वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग ने संभाग में कल भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।श्रीगंगानगर में आज सुबह घना कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही। इससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। सर्दी से बचने नजर आ रहे हैं। वही सर्दी के कारण अलाव भी जलने लगे हैं।बता दें कि इस समय एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बना है। इससे यहां अधिकांश जिलों में सुबह-शाम रात में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई। इससे कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गए। जयपुर में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.6, अजमेर में 15.8, उदयपुर में 14.4, सीकर में 13, पिलानी में 15.6, अलवर में 15.4, भीलवाड़ा में 14.4, चूरू में 15.6 और जालौर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।मौसम विज्ञानियों के अनुसार ला नीना सक्रिय नहीं होने से अब तक मौसम का मिजाज शुष्क रहा लेकिन अब ला नीना सक्रिय होने लगा है। इस बार प्रदेश में सर्दी धीमी गति से आगे बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी, बरसात और सर्दी अपने अनुमानित समय से एक माह आगे खिसक गए हैं। यानि नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर से शुरू होने और फरवरी तक सर्दी का सिलसिला चलने की संभावना है।

November 16, 2024 11:34 UTC

Sukhbir Singh Badal, who had been declared 'tankhaiya' (guilty of religious misconduct) by the Akal Takht, tendered his resignation as the Shiromani Akali Dal president, said senior party leader Daljit Singh Cheema on Saturday. “The SAD President Sukhbir Singh Badal submitted his resignation to the working Committee of the party today to pave the way for the election of new President. On August 30, Akal Takht Jathedar Giani Raghbir Singh declared Badal 'tankhaiya' for "mistakes" committed by the SAD and its government from 2007 to 2017. After Badal failed to get any temporary relief from the Akal Takht, the SAD announced on October 24 that it would not contest the bypolls. Except for the headline, this story has not been edited by The Telegraph Online staff and has been published from a syndicated feed.

November 16, 2024 10:32 UTC

महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम और 39 एचपी पावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है. कंपनी के ट्रैक्टर शानदार माइलेज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत में खेती के सभी कामों को पूरा कर सकते हैं. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 35.5 एचपी है, जिससे यह लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित करने के लिए पर्याप्त बनता है. Mahindra Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

November 16, 2024 09:55 UTC





watch‘Queer Eye’ is returning for a ninth season in Las VegasAnd the Fab Five have a new member! Image courtesy: @Netflix/YouTube’Tis the season for heartfelt makeovers, as Netflix’s much-loved reality television series, Queer Eye, prepares to return for its ninth season! While our hearts will be heavy with the departure of Bobby Berk last season, the Fab Five have a new entrant this time, as interior design expert and home organiser Jeremiah Brent joins in on all the mayhem. The trailer shows the gang owning Las Vegas with their trademark panache and exquisite taste, while also changing the lives of many, from a single mother to a burnt-out employee. — Vedant KariaAlso read: Get interior tips from the design expert of ‘Queer Eye’

November 16, 2024 09:23 UTC

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Airplane | Pakistan Champions Trophyमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजस्थान थप्पड़कांड- मीणा 14 दिन की कस्टडी में; PoK में चैंपियंस ट्रॉफी टूर कैंसिल; अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे9 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी रही। एक खबर UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के बयान की रही, उन्होंने कहा है कि अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन डिग्री दो से ढाई साल में पूरी की जा सकेगी।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। इसके बाद दो दिन के दौरे पर नाइजीरिया रवाना होंगे। राहुल गांधी महाराष्ट्र के चंद्रपुर और अमरावती में रैली करेंगे। प्रियंका गांधी शिरडी और कोल्हापुर में सभा करेंगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. राजस्थान थप्पड़कांड: नरेश मीणा 14 दिन की कस्टडी में; वकील बोले- SDM ने थाने में मीणा को पीटा राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले उम्मीदवार नरेश मीणा को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। इधर, नरेश के वकील ने आरोप लगाया है कि जिस SDM को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था, उसने थाने में पहुंचकर नरेश मीणा से मारपीट की है।किस बात पर हुआ बवाल: समरावता गांव के लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया था। मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इस पर मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं होगा, BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने PCB को मना किया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में कराने से मना कर दिया है। टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसे कई शहरों से होते हुए PoK के स्कर्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जाना था। इस पर BCCI ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, जिसमें शामिल होने से भारत इनकार कर चुका है।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे, UGC अगले साल ला सकता है नई पॉलिसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम.

November 16, 2024 08:58 UTC

बता दें कि सौम्या झा टोंक जिले की कलक्टर हैं और देवली उनियारा उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी का काम संभाल रही हैं। वोटिंग वाले दिन जब समरावता गांव में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया तो सौम्या झा ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना से बात करनी चाही और 6 कॉल भी किए। लेकिन, नरेश मीना ने कॉल तक नहीं उठाया। इसके बाद कलक्टर के आदेश पर एसडीएम अमित कुमार मौके पर गए। वो ग्रामीणों से वोट डालने के लिए समझाइश कर रहे थे, तभी नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया और फिर बवाल मच गया। हालांकि, अब पूरी तरह से शांति बनी हुई है। आइए जानते हैं टोंक जिले की कलक्टर के बारे में।IAS Saumya Jha Profile story: कौन है सौम्या झा? बिहार की रहने वाली सौम्या झा ने यूपीएससी की परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी। वह हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईएएस हैं। लगभग चार साल पहले 2019 में उनका कैडर बदला गया था। इसके बाद वह राजस्थान पहुंच गईं। उन्होंने अपना कैडर आईएएस अक्षय गोदारा से शादी करने के लिए बदला था। सौम्या झा डॉक्टर से आईएएस बनी हैं। अपने पहले ही प्रयास में सौम्या ने यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। उनकी मां डॉक्टर हैं और रेलवे में कार्यरत हैं। जबकि पिता आईपीएस अधिकारी हैं। वह अक्सर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स देती हैं।

November 16, 2024 06:20 UTC

Sagar: कब्रिस्तान बनने से बचा स्कूल, ऐन मौके पर पहुंच गई पुलिस, सुपुर्द-ए-खाक की चल रही थी प्रक्रियाAuthored by आकाश सिकरवार | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Nov 2024, 11:30 amEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xvsxqm96u/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>

November 16, 2024 06:14 UTC

BHUBANESWAR: The Centre aims to develop Odisha as a major hub for renewable energy and explore the scope of green hydrogen production in the state, said Union minister for New and Renewable Energy Pralhad Joshi on Friday. Speaking at the valedictory session of the two-day Chintan Shivir of the ministry here, Joshi said Odisha has immense renewable energy potential with 140 GW of solar capacity and significant opportunities in green hydrogen. He called for the early finalisation of power purchase agreements (PPAs) and strict enforcement of renewable purchase obligations (RPOs) to ensure the success of renewable energy projects. The PM Surya Ghar Yojana will achieve over 5 lakh installations by the end of November 2024, he said. Deputy chief minister Kanak Vardhan Singh Deo said that the state government will stand with the Union government in meeting the ‘Panchamrit’ targets set by Prime Minister Narendra Modi.

November 16, 2024 05:24 UTC

Hindi NewsLocalPunjabLudhianaSecond Huge Bhagwati Jagran On 30thदूसरा विशाल भगवती जागरण 30 कोलुधियाना 22 घंटे पहलेकॉपी लिंकलुधियाना| जय मां चिंतपूर्णी की फौज करेगी मौज क्लब की ओर से दूसरा विशाल भगवती जागरण 30 नवंबर को जैन अस्पताल नजदीक प्रीत नगर शिमलापुरी में किया जा रहा है। सेवादार अमन ने बताया कि इस दौरान महामाई की ज्योति ज्वाला जी से लाई जाएगी। जागरण के दौरान लवप्रीत

November 16, 2024 05:14 UTC

Hamas Seeks Trump’s Support For Gaza Ceasefire Militant group urges U.S. pressure on Israel amid humanitarian crisisHamas, the Palestinian militant group, has recently declared its readiness for a ceasefire with Israel, prompting calls for U.S. intervention to bring about peace. During remarks made on November 15, he urged the Trump administration to exert pressure on Israel to cease its military actions against Gaza. He underscored previous negotiations between Hamas and Israel, stating they had come close to reaching agreements before complications arose. This overture from Hamas follows the dire humanitarian situation currently gripping Gaza. The specter of regional unrest looms over the peace negotiations, with Hezbollah and Iranian influences complicate the environment.

November 16, 2024 04:48 UTC

VISAKHAPATNAM: Prime Minister Narendra Modi is set to lay the foundation stone for India’s largest green hydrogen hub, being developed by National Thermal Power Corporation (NTPC) Green Energy Limited (NGEL), at Pudimadaka in Atchutapuram mandal of Anakapalle district on November 29. This project is a key component of India’s Green Hydrogen Mission, which was launched in 2021 with an ambitious target to produce 5 million metric tonnes of green hydrogen annually by 2030. The project at Pudimadaka will play a significant role in positioning India as a global leader in the green hydrogen economy. Spanning 1,600 acres, the Green Hydrogen Hub will be a major milestone for Andhra Pradesh, aiming to make the State a key player in green energy production. According to sources, with an investment of Rs 1,85,000 crore, the hub will produce 1,500 tonnes of green hydrogen daily, along with 4,500 tonnes of green ammonia, 1,500 tonnes of green methanol, and 1,500 tonnes of sustainable aviation fuel (SAF).

November 16, 2024 04:37 UTC

Rewa Airport News: रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवाएं प्रारंभ होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक बार फिर निर्धारित तारीख पर सेवा स्थगित की गई है। इसके पीछे की प्रमुख वजह सेवा देने वाली कंपनी की तैयारियां पूरी नहीं होने को बताया जा रहा है। एयरपोर्ट का लोकार्पण 20 अक्टूबर को हुआ था, उस दौरान घोषणा की गई थी कि पांच नवंबर से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए लोगों ने तैयारियां भी बना ली थी लेकिन निर्धारित समय पर शेड्यूल जारी नहीं होने से सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी।लगातार यात्रियों का बढ़ रहा है इंतजार, पहले पांच फिर 15 नवंबर की तारीख स्थगितउस दौरान एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने तर्क दिया था कि फ्लाईबिग कंपनी सप्ताह में तीन दिन सेवा देना चाहती है इस कारण नियमित करने की चर्चा चल रही है। दीपावली का अवकाश मनाने आए बड़ी संख्या में लोग वापस प्लेन से ही जाने की तैयारी में थे लेकिन तारीख बढ़ा दी गई। दूसरी तारीख 15 नवंबर की बताई गई। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टापेज और आने-जाने का शेड्यूल भी जारी किया। टिकट बुकिंग कुछ घंटे के लिए शुरू की गई लेकिन बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान कंपनी ने किराए को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखी। कई बार किराया बदला। इस बीच कई लोगों ने अलग-अलग किराए पर टिकट की बुकिंग भी करा ली है। बाद में कंपनी ने टिकट की बुकिंग ही बंद कर दी।कंपनी के अधिकारी पहुंचे रीवा, तैयारी में जुटे: फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां वह नियमित रूप से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ही नियमित सेवाएं प्रारंभ हो पाएंगी। हर दिन विमानों के उतरने और उडऩे की प्रक्रिया होना है इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।शुक्रवार और शनिवार ये रहेगा समयशुक्रवार को विमान का समय भोपाल से रीवा के लिए सुबह 8 बजे है। रीवा पहुंचने के बाद खजुराहो के लिए 10.30 बजे उड़ान रहेगी। इसके बाद खजुराहो 11.25 बजे और वहां से चित्रकूट के लिए प्रस्थान 11.50 बजे होगा जो 12.35 बजे चित्रकूट में लैंड होगी। चित्रकूट से दोपहर 14.05 बजे विमान लखनऊ पहुंचेगा। शनिवार को फ्लाइट लखनऊ से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगी। चित्रकूट में आगमन 9.25 बजे होगा। चित्रकूट से प्रस्थान करके 10.35 बजे खजुराहो लैंड होगी। खजुराहो से वापस चित्रकूट के लिए 11 बजे उड़ान होगी और चित्रकूट आगमन 11.45 बजे होगा। चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12.10 बजे उड़ान भरकर 13.15 बजे फ्लाइट लैंड करेगी।उड़ान योजना के तहत 19 सीटर विमान के लिए रीवा, खजुराहो, भोपाल की स्वीकृति हुई है। कर्मचारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। कंपनी को 18 नवंबर से सेवा प्रारंभ करने की अनुमति मिली है। इसलिए उम्मीद है कि सप्ताहभर के भीतर नियमित सेवा प्रारंभ करने का सेटअप तैयार हो जाएगा। 25 नवंबर के बाद सेवा नियमित रहेगी।रामजी अवस्थी, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथारिटी भोपाल999 रुपए किराए की सेवा के इंतजार में लोगएयरपोर्ट के लोकार्पण के दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि रीवा से भोपाल तक एक महीने तक 999 रुपए किराया लगेगा। इसका लाभ लेने के लिए रीवा सहित आसपास के दूसरे जिलों के बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं। लगातार एयरपोर्ट के अधिकारियों के पास जानकारी लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अपने परिवार के सदस्यों को भी प्लेन चढ़ाना चाहते हैं, इसलिए सस्ते किराए की योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं।टिकट बुक करा चुके यात्रियों को 18 और 19 को संभावनापूर्व में जारी शेड्यूल में कई लोगों ने टिकट बुक करा रखा है। जिसमें रीवा से भोपाल के लिए अधिक यात्री शामिल हैं। कुछ रीवा और खजुराहो के भी बताए गए हैं। यह प्लेन 15 और 16 नवंबर को चलनी थी लेकिन निर्धारित तिथि पर हवाई सेवा का संचालन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से इन यात्रियों के लिए 18 और 19 नवंबर को विशेष रूप से प्लेन चलाए जाने की संभावना जताई गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहभर के भीतर नियमित सेवा की शुरुआत हो सकती है। 25 नवंबर की संभावित तिथि बताई जा रही है।सप्ताह में 5 दिन का शेड्यूल जारीरीवा से सेवा प्रारंभ करने के लिए फ्लाईबिग कंपनी ने अपने 19 सीटर विमान का शेड्यूल जारी किया है, उसमें सप्ताह में पांच दिन नियमित सेवा का उल्लेख है। सोमवार को फ्लाइट लखनऊ से चित्रकूट के लिए सुबह 8.30 बजे उड़ान भरकर 9.25 बजे चित्रकूट लैंड करेगी। यहां कुछ समय रुककर 9.50 बजे चित्रकूट से खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी। 10.35 पर खजुराहो उतर जाएगी और 11 बजे रीवा के लिए उड़ेगी जो 11.55 पर पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे भोपाल के लिए उड़ेगी जो 14.25 बजे भोपाल में लैंड करेगी। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को इस एयरलाइन का शेड्यूल अलग है। जिसमें भोपाल से रीवा के लिए सुबह 8 बजे विमान उड़ान भरेगा। रीवा सुबह 10.05 बजे आएगा, यहां से खजुराहो के लिए 10.35 बजे रवाना होकर 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगा। खजुराहो से रीवा के लिए 11.50 बजे उड़ान भरेगा और रीवा 12.45 बजे पहुंचेगा। रीवा से भोपाल के लिए 13.10 बजे उड़कर 15.15 बजे भोपाल पहुंचेगा।

November 16, 2024 03:39 UTC

{"_id":"6737d0dab8ff7b0aab0c7454","slug":"jaharveer-gogas-jagran-and-bhandara-organized-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-126954-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: जाहरवीर गोगा का जागरण और भंडारे का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनपिपली। बजीदपुर गांव में वीरवार की रात्रि जाहरवीर गोगा के जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। गद्दी के भक्त बलविंद्र की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने गाेगा जी के दर्शन किए। इस दौरान अंबाला से संजय नाथ एंड पार्टी द्वारा रातभर जाहरवीर गोगा का गुणगान कर भजन सुनाए। भक्त बलविंद्र सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में सनातन धर्म संस्कृति में यशगान, भंडारे, पूजा और यज्ञ अनुष्ठान समय-समय पर भगवान को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं, जिससे पुण्य फल मिलता है। इस मौके पर नन्हा राम, अंशुल, सतपाल अंबाला, लाला कृष्ण चंद, सुखदेव, सोम नाथ इंद्री, पिंटू,अजय, सोनू, सोम सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। संवाद

November 16, 2024 03:23 UTC