सानिया मिर्जा ने फराह खान को किया फोन, नहीं मिला जवाब तो टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पर बताई दास्तान - News Summed Up

सानिया मिर्जा ने फराह खान को किया फोन, नहीं मिला जवाब तो टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पर बताई दास्तान


खास बातें फराह खान का आज है जन्मदिन सानिया मिर्जा ने किया विश लेकिन फराह का फोन आया बिजीफराह खान (Farah Khan Birthday) का आज जन्मदिन है और वे 53 साल की हो गई हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने उन्हें बर्थडे विश करने के लिए फोन किया लेकिन फराह खान का फोन लगातार बिजी आता रहा. सानिया मिर्जा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फराह खान (Farah Khan) को बर्थडे विश करने की अपनी कोशिशों का पूरा किस्सा बताया है. हालांकि फराह खान ने भी इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा को जवाब दे दिया है और कहा है कि तुम इतनी बातें फोन पर नहीं कह सकती थीं. 2004 में फराह खान ने शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं न', 2007 में 'ओम शांति ओम', 2010 में अक्षय कुमार के साथ 'तीस मार खां' और 2014 में शाहरुख खान के साथ 'हैप्पी न्यू ईयर' बनाई थीं.


Source: NDTV January 09, 2019 08:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */