बिहार: एक लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षक बने राज्यकर्मी, सीएम नीतीश ने दिए नियुक्ति पत्रपटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जहां हैं, वहीं रहेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स का दूसरी जगह पदस्थापन नहीं होगा। सीएम नीतीश ने आज सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद राज्यभर में कुल 1 लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है।
Source: Navbharat Times November 20, 2024 19:05 UTC