Hindi NewsLocalRajasthanJaipurLandlord Called Home On The Pretext Of Back Pain, Made Hostage In The Room While Doing Therapyजयपुर में महिला फिजियो थेरेपिस्ट से रेप: कमर के दर्द के बहाने मकान मालिक ने घर बुलाया, थेरेपी करते समय कमरे में बनाया बंधकजयपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकजयपुर में महिला फिजियो थेरेपिस्ट है। (प्रतीकात्मक फोटो)जयपुर में एक महिला फिजियो थेरेपिस्ट से रेप का मामला सामने आया है। महिला को थेरेपी करवाने के बहाने आरोपी ने घर पर बुलाया था। आरोपी उसका मकान मालिक है। इस दौरान बेटे को जान से मारने की धमकी देकर सात महीने तक देहशोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसएचओ विष्णु कुमार खत्री ने बताया कि आदर्श नगर निवासी 45 साल की महिला फिजियो थेरेपिस्ट है। रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल 2021 में उसके मकान मालिक ने कमर में दर्द बताकर थेरेपी कराने के लिए बुलाया। थेरेपी करते समय घर में अकेला होने पर कमरे में बंधक बना लिया। जबरन उसके साथ रेप किया। डरा-धमकाकर और बेटे को जान से मारने की धमकी देकर नवम्बर 2021 तक देहशोषण किया।महिला अपने बेटे के साथ उसी घर में रहती थी। इसलिए आरोपी संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। आखिर परेशान होकर पीड़िता बुधवार रात थाने पहुंची। आरोपी मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Source: Dainik Bhaskar April 07, 2022 17:58 UTC