{"_id":"67354f6044f61885340ff652","slug":"top-news-headline-today-important-and-big-news-stories-of-14-november-2024-updates-on-amar-ujala-2024-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Top News: दिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव आज; पीएम मोदी-शाह की महाराष्ट्र और झारखंड में जनसभाएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}एमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने के कारण वह जीत के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके, भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मेयर चुनाव के लिए इस बार 273 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें 249 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के 10 सांसद मतदान में शामिल हैं। इस चुनावी गणित में आम आदमी पार्टी के पास 143 मत हैं, जबकि भाजपा के पास 122 मत हैं और कांग्रेस के पास आठ मत हैं। जीत के लिए 137 मतों की जरूरत होगी। दूसरी तरफ, पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र तो गृहमंत्री अमित शाह झारखंड का दौरा करेंगे। दोनों नेता यहां पर तीन-तीन जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके अलावा, दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 का आयोजन बृहस्पतिवार से होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हर दिन लगभग 60,000 से ज्यादा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सप्ताह के अंत में छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1.5 लाख से ज्यादा रहेगी। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि जो लोग व्यापार मेला नहीं जा रहे हैं, वह प्रगति मैदान के नजदीक सड़कों पर जाने से बचें। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...विज्ञापनदिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव आजएमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने के कारण वह जीत के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके, भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मेयर चुनाव के लिए इस बार 273 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें 249 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के 10 सांसद मतदान में शामिल हैं। इस चुनावी गणित में आम आदमी पार्टी के पास 143 मत हैं, जबकि भाजपा के पास 122 मत हैं और कांग्रेस के पास आठ मत हैं। जीत के लिए 137 मतों की जरूरत होगी। पढ़ें पूरी खबर...विज्ञापनविज्ञापनआज PM मोदी का महाराष्ट्र तो शाह का झारखंड दौरामहाराष्ट्र की 288 सदस्यी विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी पारा भी चढ़ता ही जा रहा है। झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। जबकि, दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है। ऐसे में हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपने पाले में करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता भी महाराष्ट्र-झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के गिरीडीज, गांडेय और डुमरी में जनसभाएं कर भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। पढ़ें पूरी खबर...अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज शुरू... प्रगति मैदान की ओर जाने से बचेंदिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 का आयोजन बृहस्पतिवार से होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हर दिन लगभग 60,000 से ज्यादा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सप्ताह के अंत में छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1.5 लाख से ज्यादा रहेगी। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि जो लोग व्यापार मेला नहीं जा रहे हैं, वह प्रगति मैदान के नजदीक सड़कों पर जाने से बचें। पढ़ें पूरी खबर...दिल्ली में सांसों पर संकट : सीजन में पहली बार हवा गंभीर... स्मॉग की चादरराजधानी कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई। ऐसे में लोग गंभीर प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता अगर लगातार गंभीर श्रेणी में रहती है तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...देवरानी-जेठानी की जंग में किसे चुनेगा झरियाएक जिला जो कोयले के लिए जाना जाता है… एक जिला जिसे भारत की कोयला राजधानी कहा जाता है…एक जिला जिसकी अर्थव्यस्था कोयले से चलती है…1950 के दशक में एक युवा उत्तर प्रदेश के बलिया से इसी कोयले से अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद में यहां आता है। बीतते वक्त के साथ ये कोयला उस युवा की किस्मत बदल देता है…सिर्फ किस्मत नहीं बदलता बल्कि उसे इस जिले की राजनीति का पर्याय बना देता है। दशकों तक इस चेहरे की धमक यहां की राजनीति में रहती है। अचानक वो चेहरा दुनिया छोड़कर चला जाता है। लेकिन उसकी धमक ऐसी होती है यहां से उसके परिवार को शुरुआती नाकामी के बाद फिर से सफलता मिलने लगती है। ये सफलता परिवार में कलह भी लेकर आती है। कलह भी ऐसी कि वो खूनी जंग में बदल जाती है। अब इसी परिवार के चेहरों के बीच जिले की एक विधानसभा सीट पर वर्चस्व की लड़ाई है। वो सीट जो इस पूरे किस्से की गवाही देती है, वो सीट है झारखंड के धनबाद जिले की झरिया विधानसभा सीट…. पढ़ें पूरी ख
Source: NDTV November 14, 2024 10:18 UTC