पिछले साल ही ईद पर उनकी फिल्म 'बॉर्डर' आई थी, जिसमें सैनिकों की जिंदगी को उकेरा गया था. निरहुआ (Nirahua) का ये भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. इस सॉन्ग में निरहुआ बहुत ही जोशीले ढंग से पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) का बदला लेने की बात कह रहे हैं. निरहुआ का रैप बहुत ही जोरदार है, और भावनाओं से ओत-प्रोत है. 15 फरवरी को निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन (Nirahua Chalal London)' रिलीज हुई है और दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
Source: NDTV February 18, 2019 05:37 UTC