जानें, डेबिट कार्ड से जुड़े कितने तरह के चार्ज वसूल सकते हैं बैंक - News Summed Up

जानें, डेबिट कार्ड से जुड़े कितने तरह के चार्ज वसूल सकते हैं बैंक


बैंक अपने कस्टमरों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं। उनमें से ऑटोमेटेड टेलर मशीन या ATM सबसे लोकप्रिय सेवा है क्योंकि ये आप पैसे निकालने, चेक जमा करने इत्यादि के लिए बैंक ब्रांच में जाने की परेशानी से बचाते हैं। यह सेवा 24×7 मिलती रहती है। ATM मशीन के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। इन ATM और डेबिट कार्डों ने ग्राहकों का जीवन सुविधाजनक बना दिया है, लेकिन ये सेवाएं मुफ्त में नहीं मिलती हैं। इन पर कई तरह के चार्ज लगते हैं। यहां ऐसे पांच डेबिट कार्ड चार्जों के बारे में बताया जा रहा है जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है...आपके बैंक और आपके सेविंग्स अकाउंट के प्रकार के आधार पर बैंक आपसे वन टाइम डेबिट कार्ड इशू चार्ज या ऐनुअल चार्ज ले सकता है। अधिकांश सरकारी बैंक मुफ्त में डेबिट कार्ड देते हैं, लेकिन प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादा लाभवाले प्रीमियम कार्ड के लिए एक वन-टाइम डेबिट कार्ड इशू चार्ज ले सकते हैं। इनकी मदद से आप रोज ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं, हर महीने ज्यादा संख्या में मुफ्त में लेनदेन कर सकते हैं इत्यादि।अधिकांश बैंक अपने सभी डेबिट कार्ड यूजर्स से ऐनुअल मेंटेनेंस फी के रूप में कुछ पैसे चार्ज करते हैं। उदाहरण के लिए, अधिकांश प्राइवेट और PSU बैंक अपने बेसिक या क्लासिक कार्ड के लिए हर साल 100 से 150 रु. के आसपास चार्ज करते हैं। प्लेटिनम कार्ड जैसे प्रीमियम कार्डों के लिए ये चार्ज आम तौर पर 500 से 700 रु. के आसपास होते हैं। ये चार्ज अलग-अलग बैंक और कार्ड धारक की भौगोलिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग होते हैं।अकाउंट या डेबिट कार्ड के प्रकार के आधार पर बैंक हर महीने एक निश्चित संख्या में मुफ्त में ATM ट्रांजैक्श की सुविधा प्रदान करते हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हर महीने फ्री लिमिट से बाहर कोई लेनदेन करने पर 5 से 20 रु. के आसपास और साथ में GST चार्ज करता है।ये चार्ज आपके बैंक के नियमों, आपकी भौगोलिक स्थिति और आपके बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर निर्भर करते हैं। अपने बैंक से ATM लेनदेन सीमा के बारे में और फ्री लिमिट पार करने पर लगने वाले चार्ज के बारे में जरूर पूछें ताकि आपको ATM का इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज या फाइन देना न पड़े।यदि आपको किसी कारण से अपना डेबिट कार्ड रिप्लेस करवाने की जरूरत है तो बैंक इसके लिए आपसे एक कार्ड रिप्लेसमेंट या रीइशू चार्ज लेगा। लेकिन, यदि आपका कार्ड उसके ड्यू डेट के अनुसार एक्सपायर हो गया है तो बैंक उसे फ्री में रिप्लेस कर देगा।कई बैंक किसी कारण से डेबिट कार्ड PIN को फिर से जनरेट किए जाने पर चार्ज ले सकते हैं। नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फिर से PIN जनरेट करने पर अधिकांश बैंक कोई चार्ज नहीं लेते हैं। लेकिन, अपने या किसी अन्य बैंक के ATM से फिर से PIN जनरेट करने पर एक निर्धारित वन-टाइम चार्ज लग सकता है।


Source: Navbharat Times October 16, 2018 05:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...