राज्य स्तर पर चिंतन बैठकों के बाद छोटी टीमें दिल्ली भेजी जाएंगी, जो पार्टी अध्यक्ष नड्डा को स्ट्रैटजी के बारे में बताएंगी।2. राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय टीम और पार्टी हाईकमान चुनावी राज्यों की रणनीति को फाइनल करेगी।3. पार्टी संगठन को संदेश भेजा गया है कि अब वे संगठनात्मक काम भी शुरू करें, जो कोरोना की वजह से रुक गए हैं।4. पूरे देश में भाजपा की यूनिट्स अब 21 से 30 जून के बीच एग्जिक्यूटिव मीटिंग करेंगी, जो वर्चुअल होंगी।5. ट्रेनिंग प्रोग्राम का जिम्मा वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत गौतम और मुरलीधर राव को दिया गया है।7.
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 10:37 UTC