@GooglePlay has stopped working on @HuaweiMobile or its only internal error of play store https://t.co/l7tod8ipGx — Tahir naqash (@Naqashfeed) 1559395276000बीते दिन गूगल प्ले स्टोर कई ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउन रहा। यूजर्स ने शिकायत की कि उनके ऐंड्रॉयड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ओपन करने पर उन्हें 'सर्वर एरर' लिखा दिखाई दिया और स्टोर लोड नहीं हुआ। ऐसी एरर के चलते ऐप स्टोर ऐक्सेस न कर पाने वाले ढेरों यूजर्स ने ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और शिकायत की। हालांकि, गूगल ने अपनी ओर से इसे अब तक कन्फर्म नहीं किया है।यह दिक्कत ज्यादातर ऐंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के सामने आई, जबकि प्ले स्टोर का वेब वर्जन उस वक्त भी सही चल रहा था। यह एरर किसी एक क्षेत्र के यूजर्स तक सीमित न होकर अलग-अलग देशों के कई यूजर्स को दिखी। यूनाइटेड स्टेट्स के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि गूगल प्ले स्टोर पूरी तरह डाउन है। मैं कोई भी ऐप अपडेट या नया ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रहा हूं।'यूएस के अलावा कई यूरोपीय देशों के यूजर्स और भारत समेत एशिया के कई देशों से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर यह शिकायत की। हालांकि यह समस्या सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के डिवाइस में देखने को नहीं मिली। ज्यादातर यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर एक 'Server Error' मेसेज दिखा रहा था, साथ ही वे डिवाइस में इंस्टॉल ऐप्स को अपडेट या नया ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे।कई यूजर्स ने बताया कि ऐसे में प्ले स्टोर का कैश क्लियर करने पर भी समस्या दूर नहीं हो रही थी। ऐसी दिक्कतों को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट DownDetector से मिली जानकारी के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर के साथ भारतीय समय शाम 4 बजकर 59 मिनट से कनेक्टिविटी में दिक्कत देखने को मिली। वेबसाइट को दुनियाभर के यूजर्स से सर्विस फेल होने की करीब 1,500 रिपोर्ट्स मिलीं। फिलहाल गूगल ने अब तक इसपर कुछ नहीं कहा है।
Source: Navbharat Times June 02, 2019 02:48 UTC