Hindi NewsLocalRajasthanJaipurRajasthan 2 Ias And Ras Transfer List Todayराजस्थान में 2 IAS और 50 RAS के ट्रांसफर: 23 अधिकारी ऐसे 15 दिन में दो-तीन बार हुआ तबादलाजयपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकराज्य सरकार ने आज दो अलग-अलग आदेश जारी करके 2 आईएएस और 50 आरएएस के ट्रांसफर किए हैं। इस सूची में कोटा विकास न्यास के सचिव अभिषेक खन्ना को कोटा विकास प्राधिकरण का कमिश्नर बनाया है। जबकि 2019 बैच के आईएएस ललित गोयल को जिला परिषद सीईओ अजमेर से हटाकर सचिव यूआईटी भीलवाड़ा बनाया है। वहीं, आज जारी 50 आरएएस की सूची में 23 अधिकारी ऐसे हैं, जिनका ट्रांसफर पिछले महीने और इसी महीने जारी सूचियों में था। उनका फिर से ट्रांसफर किया गया है।4 मार्च की सूची में किए गए 5 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर