Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Arunachal Sela Tunnel | Miss World 2023 Finaleमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजस्थान में पेट्रोल पंप दो दिन बंद; चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना बनीं मिस वर्ल्ड; मोदी बोले- TMC, कांग्रेस को परिवार की चिंता16 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 राज्यों के दौरे और वहां दिए बयान से जुड़ी रही। एक खबर मुंबई में हुए 71वीं मिस वर्ल्ड फिनाले की रही, जिसमें मिस चेक रिपब्लिक क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीत हासिल की।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। इनमें IGI का टर्मिनल वन, लखनऊ और पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है। विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1.
मिस चेक रिपब्लिक बनीं मिस वर्ल्ड, मिस लेबनान फर्स्ट रनर अप रहीं; भारत की सिनी शेट्टी बाहरमिस वर्ल्ड-2023 का खिताब मिस चेक रिपब्लिक क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीतामिस चेक रिपब्लिक क्रिस्टीना पिजकोवा ने मिस वर्ल्ड-2023 का खिताब जीत लिया है। वहीं, मिस लेबनान यास्मीनाजेतून फर्स्ट रनर अप रहीं। पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की रहने वाली कैरोलिना बिलावस्का ने अपने नाम किया था। उन्होंने ही क्रिस्टीना पिजकोवा को ताज पहनाया।टॉप 4 से पहले बाहर हुईं सिनी शेट्टी: फेमिना मिस इंडिया-2022 की विनर सिनी शेट्टी ने भारत को रिप्रजेंट किया। वह टॉप-8 तक पहुंची लेकिन टॉप-4 में जगह बनाने में नाकामयाब रहीं। मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मिस बोत्सवाना, मिस चेक रिपब्लिक और मिस लेबनान टॉप-4 में शामिल हुईं। इवेंट में 112 देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। यह इवेंट मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ।पूरी खबर यहां पढ़ें...3.
आसिफ अली जरदारी PAK के 14वें राष्ट्रपति बने, इमरान के कैंडिडेट को 230 वोट से हरायाप्रधान मंत्री शहबाज शरीफ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को बधाई देने उनके आवास पहुंचे।आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने इमरान खान के कैंडिडेट महमूद खान अचकजई को 230 वोटों से हराया। जरदारी को 411 वोट मिले, जबकि अचकजई सिर्फ 118 वोट हासिल कर पाए। जरदारी आज 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP ने मिलकर जरदारी को उम्मीदवार बनाया था।दूसरी बार जरदारी राष्ट्रपति बने: जरदारी को अपनी पार्टी PPP के अलावा नेशनल असेंबली में नवाज की पार्टी PML-N और 3 अन्य पार्टियां MQM-P, BAP, IPP का समर्थन मिला। जरदारी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टों के पति और PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो के पिता हैं.
2007 में भुट्टो की हत्या के बाद नवाज की पार्टी PML-N के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जनरल परवेज मुशर्रफ को सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके बाद 6 सितंबर 2008 को जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
मध्य प्रदेश में 7 कांग्रेस नेताओं ने भाजपा जॉइन की; इनमें दो पूर्व सांसद समेत तीन पूर्व MLACM डॉ.