Tragic Fire Claims Lives Of Ten Newborns At Jhansi Hospital Desperate families demand accountability after neonatal unit fire at Maharani Laxmi Bai Medical CollegeA tragic fire incident occurred at the Maharani Laxmi Bai Medical College hospital's neonatal intensive care unit (NICU) in Jhansi, Uttar Pradesh, claiming the lives of ten newborns. Witnesses relayed harrowing accounts of chaos as hospital staff and desperate parents rushed to save the infants amid thick smoke and flames engulfing the ward. According to local authorities, the swift actions of many hospital staff played a pivotal role in saving the lives of 39 other infants who were quickly evacuated from the NICU to nearby facilities. Critics argue inadequate maintenance of buildings and insufficient accountability for safety breaches have resulted in tragic consequences like these. Hospitals operating under perilous conditions and neglecting basic safety protocols strike fear among families seeking care for their vulnerable newborns.

November 17, 2024 15:24 UTC

वायरल तस्वीर में स्वरा और फहद के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी हैं. इस फोटो में ना केवल मौलाना को लेकर स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके लुक को लेकर भी ट्रोल्स क्लास लगा रहे हैं. साहब की खिदमत में हाजिर हुएमौलाना के साथ की स्वरा की फोटो उनके पति फहज अहमद ने ट्विटर पर शेयर की. एक फोटो में फहद मौलाना के साथ अकेले हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी बीवी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग पोज देते दिख रहे हैं. इसके पीछे की एक और वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बात करती रहती हैं.

November 17, 2024 15:09 UTC

हरियाणा में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश के आठ शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा है।जागरण टीम, चंडीगढ़/हिसार। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड असर दिखाने लगी है। रात को तापमान अब तेजी से गिरने लगा है। हिसार में शनिवार रात तक ये पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री तक कम हो गया।यहां न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। करनाल का भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता बना है। प्रदेश में आठ शहर ऐसे हैं जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा। जींद की हवा सबसे खराब भिवानी, बहादुरगढ़, जींद, रोहतक, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम, सोनीपत में एक्यूआई 300 पार हैं। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का रहा। वहीं देश में एक्यूआई 300 पार वाले शहरों की संख्या 18 हो गई है। इनमें दिल्ली एक्यूआई 417 के साथ सबसे प्रदूषित शहर है। हरियाणा में फतेहाबाद में सबसे कम एक्यूआई 100 दर्ज किया गया। प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर

November 17, 2024 14:38 UTC

ED’s probe shows that Sadiq started JSM Pictures, a partnership firm with his step brother Nagoor Kani and JSM Pictures (OPC) Pvt Ltd around 2021 which had six films under production. Sadiq and Ameer were also business partners in a Zuko Overseas Pvt Ltd, a firm created to sell imported dry fruits in Chennai, the probe found. The agency’s investigation shows Sadiq used a middleman, AVS Marimuthu, to route Rs 10 crore of his cash into JSM Pictures. Bank accounts of several Marwaris in north Chennai were used for these accommodation entries for which they earned Rs 30,000 to Rs 2 lakh as commission, the ED probe found. Marimuthu was one of those searched by ED after registering the money laundering case.

November 17, 2024 14:03 UTC

Sambhal News: संभल में जमकर गरजा बुल्डोजर, योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमणSambhal News: यूपी के संभल में आज बुल्डोजर जमकर गरजा और अतिक्रमण हटवाया। डीएम-एसपी चंदौसी चौराहे से मुख्य बाजार तक पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। जिनका अतिक्रमण दिखा, उन्हें खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा।सम्भल•Nov 17, 2024 / 06:22 pm• Mohd DanishSambhal News: संभल में जमकर गरजा बुल्डोजर..Sambhal News Today: यूपी के संभल जिले में 10 अक्टूबर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जिला प्रशाशन द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बेश कीमती इमारतों को भी बक्शा नहीं जा रहा है। जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी इमारतों को जमीन दोज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चन्दौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अतिक्रमण में आ रहीं अपनी ही दुकानों पर हथोड़ा चला दिया। इस पूरे प्रकरण के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।भाजपा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उन्हें बेहद कष्ट है कि उन्हें अपने पिता की पैतृक दुकान पर खुद हथौड़ा चलाना पड़ रहा है। उनके स्व. पिता ने इस दुकान में कपड़ों पर इस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण किया था। यह भी पढ़ें अमरोहा में सड़कों से गायब हुई सफेद पट्टी, हादसों का बढ़ा खतरा आपको बता दें कि डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद ही हथौड़ा चलाया। शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कई दिन से बुलडोजर अभियान चल रहा है। आपको बता दें कि डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद ही हथौड़ा चलाया। शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कई दिन से बुलडोजर अभियान चल रहा है।

November 17, 2024 13:25 UTC





इसके अलावा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहराआईएमडी के अनुसार, 17 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और 18 नवंबर को सुबह तक बिहार के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 से 19 नवंबर की सुबह के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. 17 से 19 नवंबर को सुबह के दौरान असम और मेघालय, 19 नवंबर की सुबह के दौरान बिहार, 19 से 21 नवंबर की सुबह के दौरान हिमाचल प्रदेश और 18 नवंबर की सुबह के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है.

November 17, 2024 12:31 UTC

Mount Fuji, which straddles Yamanashi and Shizuoka prefectures, is one of the most popular tourist destinations in Japan, whose numbers have surged in recent years. Mount Fuji was listed as a UNESCO World Heritage site in 2013, further boosting its appeal. Shanghai-listed CRRC's "Autonomous Rapid Transit" is a new-generation tram that uses magnetic road markings and can be operated unmanned. The transit system is expected to slash the project's cost by as much as 40% from the roughly 140 billion yen estimated for the rail system, said the source. Authorities have said they hoped to control the number of visitors through a public transit system.

November 17, 2024 11:23 UTC

राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हुई हिंसा के कुछ दिनों बाद बीजेपी नेता विजय बैंसला गांव वालों से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से भी बात की। बीजेपी नेता के गांव पहुंचने के बाद एक लड़की उनसे गले लगी और आपबीती सुनाने लगी। इस दौरान लड़की ने कहा कि मुझे बचा लो।ये धमकी दे रहे हैं कि सबको उठा ले जाएंगे।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: Tonk Violence Row: राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में 13 नवंबर को हुई हिंसा ने गांव वालों को सदमें में डाल दिया है। इस रात गांव में जो कुछ भी हुआ, उसको गांव वाले अभी भूला नहीं पा रहे हैं। उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद पुलिस निर्दलीय उम्मीदवार को गिरफ्तार कर के ले गई। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समरावता गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था। जिसके बाद गांव में हिंसा की आग फैल गई।इस हिंसा के इतने दिनों बाद भी गांव में हालात सामान्य नहीं हैं। पुलिस ने इस घटना के पीछे बाहरी लोगों को जिम्मेदार बताया है। हालांकि, स्थानीय निवासी शुरु से ही पुलिस की कार्रवाई पर विरोध कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक लड़की बीजेपी के नेता विजय बैंसला से गले लग कर रोते नजर आ रही है। बीजेपी के नेता विगत दिनों गांव में लोगों से मिलने गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से भी बातचीत की। बीजेपी नेता के गले लगकर रोने लगी लड़की बीजेपी नेता विजय बैंसला के टोंक जिले के समरावता गांव में पहुंचने के बाद एक लड़की उनके गले लगी और अपनी आपबीती सुनाई। वीडियो में नजर आया कि एक लड़की, जिसने अपना नाम पूजा बताया वह बीजेपी नेता के गले से लग कर रोने लगी। इस लड़की ने बीजेपी नेता से कहा कि ये हमें धमकी दे रहे हैं कि उठाकर ले जाएंगे। इस बीच विजय बैंसला लड़की को चुप कराते दिखे।पूजा ने बीजेपी नेता से कहा कि हमें बचा लो, सारे गांव वाले समस्या में है। लड़की ने कहा कि सर, मुझे बचा लो, धमकी दे रहे हैं कि सबको उठा-उठाकर ले जाएंगे। इस दौरान पूजा ने पूरा घटनाक्रम बताया। पूजा ने कहा कि हमारी तहसील देवली हो गई और वो बहुत दूर पड़ती है। लड़की ने गांव वालों की ओर से कहा कि उनियारा ही हमारी तहसील रहनी चाहिए। क्योंकि हमारे पास गाड़ी नहीं है और देवली दूर पड़ती है। गांव वाले से क्या बोले बीजेपी नेता? पूजा ने बीजेपी नेता से कहा कि हमें बचा लो, सारे गांव वाले समस्या में है। लड़की ने कहा कि सर, मुझे बचा लो, धमकी दे रहे हैं कि सबको उठा-उठाकर ले जाएंगे। इस दौरान पूजा ने पूरा घटनाक्रम बताया। पूजा ने कहा कि हमारी तहसील देवली हो गई और वो बहुत दूर पड़ती है। लड़की ने गांव वालों की ओर से कहा कि उनियारा ही हमारी तहसील रहनी चाहिए। क्योंकि हमारे पास गाड़ी नहीं है और देवली दूर पड़ती है।

November 17, 2024 10:23 UTC

भारतीय डीआरडीओ ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी मारक क्षमता 1500 किलोमीटर से अधिक है। यह मिसाइल आवाज की रफ्तार से कम से कम 5 गुना तेजी से उड़ान भर सकती है जिसकी न्यूनतम रफ्तार 6174 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। इसके अलावा यह मिसाइल क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों के फीचर से लैस होती है।लावा पांडे, बालेश्वर। भारतीय डीआरडीओ ने शनिवार को ओडिशा के तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी तक प्रहार करने वाले हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण देश के लिए रक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान साबित होगा।हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शनिवार रात को किया गया।इस हाइपरसोनिक मिसाइल को हैदराबाद स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कंपलेक्स लैबोरेट्री और डीआरडीओ के उद्यम से जुड़े अन्य साझेदारी के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

November 17, 2024 10:18 UTC

On the first day, the conference presidency endorsed two key standards for the United Nations-led carbon markets, bypassing debate by countries. While further stalling of the setting up of a carbon market was averted, nothing about its operation or implementation has been discussed. The European Union, for instance, argues for standardised reporting formats to ensure transparency but developing countries are concerned about the administrative burdens this would impose. In fact, it has a rather sedate presence this year: the prime minister and the environment minister are staying away from the summit. Unless the second week sees dramatic developments on any of these fronts, ‘Earth’s last chance’ would have effectively been squandered away.

November 17, 2024 09:57 UTC

Imphal (Manipur): In conflict-torn Manipur, tension looms large again as barbaric killings sparked outrage in the state. Manipur experienced fresh turmoil after bodies of three people were recovered yesterday in Imphal. Earlier there were reports that 6 bodies were recovered, however, is unclear if the bodies belong to the missing persons. People's rights activists have issued a 24-hour ultimatum to the govt, demanding decisive action against armed militant groups. The COCOMI has demanded immediate military action against militants and the repeal of AFSPA.

November 17, 2024 09:10 UTC

Her dedication paid off in 2019, when she cleared the exam on her third attempt, securing an impressive All India Rank (AIR) of 15. Every year, countless aspirants overcome immense challenges to crack the prestigious UPSC Civil Services Exam, widely regarded as one of the toughest exams globally. While excelling in her corporate career, Neha felt drawn to the idea of serving the nation through the civil services. Balancing her full-time job, she began preparing for the UPSC Civil Services Examination in 2017. Her dedication paid off in 2019, when she cleared the exam on her third attempt, securing an impressive All India Rank (AIR) of 15.

November 17, 2024 08:34 UTC

10:58 PM, 17-Nov-2024 Gurugram News: स्वास्थ्य विभाग से रिटायर आरोपी 1499 नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार Accused retired from Health Department arrested with 1499 intoxicating cough syrups Accused retired from Health Department arrested with 1499 intoxicating cough syrups और पढ़ें10:58 PM, 17-Nov-2024 Gurugram News: पिता के सामने कंटेनर ने बेटे को रौंदा, मौत Container crushes son in front of father, death Container crushes son in front of father, death और पढ़ें10:57 PM, 17-Nov-2024 मनरेगा : कागजों में काम कर रहे मजदूर, धरातल पर चल रही मशीन MNREGA: Workers working on paper, machine running on ground MNREGA: Workers working on paper, machine running on ground और पढ़ें10:52 PM, 17-Nov-2024 VIDEO : ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में फैली गंदगी, बदहाली में रहने को मजबूर एक लाख लोग ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में फैली गंदगी, बदहाली में रहने को मजबूर एक लाख लोग ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में फैली गंदगी, बदहाली में रहने को मजबूर एक लाख लोग और पढ़ें10:50 PM, 17-Nov-2024 Delhi Air Pollution: दिल्ली में ऑनलाइन चलेंगी छठी से 11वीं तक की कक्षाएं, इन छात्रों को जाना होगा स्कूल दिल्ली में वायु गुणवत्ता अति गंभीर श्रेणी की दहलीज में पहुंच गई है। लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने छठी से 11वीं कक्षा को ऑनलाइन चलाने का फैसला लिया है। और पढ़ें10:47 PM, 17-Nov-2024 झांसी अग्निकांड: 'दिमाग काम नहीं कर रहा था... कपड़ों में आग लग गई', 14-15 बच्चों को नर्स मेघा ने दिया नया जीवनऔर पढ़ें नर्स मेघा ने कहा, "मेरी चप्पल में आग लग गई और मेरा पैर जल गया। फिर मेरी कपड़ों में आग लग गई। उस समय मेरा दिमाग लगभग काम नहीं कर रहा था।"विज्ञापनविज्ञापन10:44 PM, 17-Nov-2024 Noida News: बीएस-4 वाहनों पर रोक, स्कूल बंद करने पर फैसला आज बीएस-4 वाहनों पर रोक, स्कूल बंद करने पर फैसला आज बीएस-4 वाहनों पर रोक, स्कूल बंद करने पर फैसला आज और पढ़ें10:35 PM, 17-Nov-2024 Gurugram News: लंबित पड़े विकास कार्यों को मिलेगी गति, 10 करोड़ से सुधरेगी शहर की सूरत Pending development works will get momentum, the appearance of the city will improve with Rs 10 crores Pending development works will get momentum, the appearance of the city will improve with Rs 10 crores और पढ़ें10:34 PM, 17-Nov-2024 Gurugram News: ग्रैप-थ्री लागू होने पर उपायुक्त ने जारी किए सख्त निर्देश Deputy Commissioner issued strict instructions on implementation of Grape-Three Deputy Commissioner issued strict instructions on implementation of Grape-Three और पढ़ें

November 17, 2024 08:32 UTC

{"_id":"67391595d1b3c9b04e02a624","slug":"registration-of-600-patients-in-the-camp-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-549256-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: शिविर में 600 मरीजों का पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनस्वामी शुकदेवानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में परमार्थ निकेतन की ओर से दस दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 600 मरीजों का पंजीकरण हुआ है।15 से 25 नवंबर तक आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आस्ट्रेलिया की छह विशेषज्ञ नर्सिंग अधिकारी की टीम भी शामिल है। इसके अलावा शिविर में अच्छी गुणवत्ता की मशीन और उपकरण भी शामिल हैं। 15 नवंबर को 15 मरीजों की सर्जरी हुई है। 16 नवंबर को 31 मरीजों की सर्जरी हुई है। चिकित्सकों को लक्ष्य रोजाना 30 से 40 मरीजों की सर्जरी करना है। शिविर में मरीज और तीमारदारों के लिए रहने, खाने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। शिविर में अधिकांश मरीज बिजनौर, मुरादाबाद, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब आदि जगहों से आए हुए हैं।

November 17, 2024 08:29 UTC

In addition, water utilities such as Tokyo Waterworks undertake routine inspections of water treatment plants and pipelines. This brief assesses water quality in the National Capital Territory of Delhi, which contains the capital city, New Delhi. [9] Aam Aadmi Party, “Sewage treatment plants: Building capacity by AAP Delhi govt.”[10] Government of NCT of Delhi, Economic Survey of Delhi 2023-24. [22] Delhi Jal Board, “Daily water quality surveillance report.”[23] Harish Kumar et al., “Understanding drinking water quality problems in Shahadra region of Delhi,” Journal of Interdisciplinary Cycle Research, XII (VII), 1311-1323, September 2020, https://www.researchgate.net/publication/344287456_UNDERSTANDING_DRINKING_WATER_QUALITYPROBLEMS_INSHAHADRA_REGION_OF_DELHI. [28] Aam Aadmi Party, “Water treatment plants by Delhi govt.”[29] “Bad water,” Down to Earth, March 31, 1998, https://www.downtoearth.org.in/environment/bad-water-21446.

November 17, 2024 08:26 UTC