यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल-Today Weather Report: भारत के विभिन्न राज्यों में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की संभावना है. IMD का कहना है कि 16 मई तक महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात के विभिन्न जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. आइए आज के मौसम का हाल के बारे में जानते हैं...IMD की बारिश को लेकर अलर्टIMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.