(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channelMUMBAI: TV subscription rates for consumers are expected to rise by 5-8% due to an increase in bouquet rates by broadcasters such as Disney Star Zee Entertainment , and Sony Pictures Networks India , according to industry officials. Telecom Regulatory Authority of India had asked broadcasters not to switch off signals to distribution platform operators (DPOs) who don't sign agreements as per the new tariffs till the general elections get over.In January, leading broadcasters raised their base bouquet rates by 10%, with Viacom18 going for the highest increase of over 25% due to the addition of Indian cricket rights and increase in the market share of general entertainment channels. The new pricing was to come into effect in February.With polling coming to an end on June 1, broadcasters are expected to push DPOs to raise rates. Some DPOs like Airtel Digital TV have already increased prices marginally.

June 04, 2024 13:01 UTC

Mango Farming: किसान आम की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं, मार्केट में आम कई वैरायटियां उपलब्ध हैं, लेकिन आम की एक ऐसी वैरायटी है जिसकी सबसे अधिक डिमांड रहती है. आम की इस वैरायटी का नाम है अल्फांसो आम इन्हें गुजरात के वलसाड का हापुस आम भी कहा जाता है. आम की इस वैरायटी का नाम है अल्फांसो आम इन्हें गुजरात के वलसाड का हापुस आम भी कहा जाता है. अल्फांसो आम की डिमांडइस आम की डिमांड पूरे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी रहती है. अल्फांसो आम का अधिक उपयोग आम की बर्फी, आम पन्ना, आम रस, आम का हलवा और आम का जूस बनाने के लिए किया जाता है.

June 04, 2024 12:41 UTC

Power1 min readTesla stands by CEO Elon Musk's $56 billion pay packageThe electric-vehicle maker argued that his pay package - one of the biggest in corporate America - motivated Musk to create "tremendous value" for shareholders.

June 04, 2024 12:38 UTC

अजमेर में बाइक चोरी करने वाली गैंग लगातार सक्रिय है। गैंग के 2 सदस्यों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जां. अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार बालूपुरा रोड निवासी दीपक सैनी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक से लक्ष्मी गार्डन धोलाभाटा जिम गया हुआ था। जिम के सामने अपनी बाइक खड़ी कर कर अंदर चला गया।पीड़ित ने बताया कि 45 मिनट के बाद वापस जिम से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी चेक करने पर सामने आया कि दो युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी थी। अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बाइक चोरी की घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दो चोर बाइक का लॉक तोड़कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

June 04, 2024 12:25 UTC

आज के समय में शहरीकरण के चलते ज्यादातर इलाकों में आम के पेड़ बहुत ही कम दिखाई देते हैं. इससे 2023 में 'एक लक्ष्य आम वृक्ष' के एक संकल्प का जन्म हुआ, जिसके तहत 1 लाख आम के पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि किसानों को अधिक आम के पेड़ उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. हमने किसानों को केसर की किस्में देने के लिए उन्हें ग्राफ्ट भी किया और सोसायटियों को सामाजिक वानिकी के लिए अन्य किस्में दी. गोमारे कहते हैं, "मेरे खेत में आम के पेड़ हैं और मैं देखता हूं कि इसके रख-रखाव की कम जरूरत होती है, मैं अच्छा मुनाफा कमाता हूं और मेरे परिवार को प्राकृतिक आम भी खाने को मिलते हैं. आम की मांग तो बहुत है, लेकिन आम के मामले में उपभोक्ताओं में अविश्वास की भावना भी पैदा हो गई है.

June 04, 2024 12:07 UTC





Hyundai Grand i10 Nios: अगर आपका भी मन हैचबैक स्टाइलिश कार लेने के बारे में विचार बना रहे है,तो Hyundai ऑटोमोबाइल फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी बेहद ही शानदार नजर आ जाती है,जो Hyundai कम्पनी की यह हिचबैक Hyundai Grand i10 Nios कार साल 2024 में बेस्ट कार हो सकती है,इसमें काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को नजर आ सकेगे।Hyundai Grand i10 Nios इंजन पावरHyundai Grand i10 Nios हिचबैक कार के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी तगड़ा इंजन देखने को नजर आ सकता है, जो इसमें 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन इस कार में देखने को नजर आ सकेगा जो इस कार में कप्पा पेट्रोल इंजन 830बीएचपी की पावर और 113 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में तो वही डीजल इंजन 75 बीएचपी की पावर और 190 एनएम तक का टर्क करने में यह कार का इंजन सक्षम हो सकेगा,तो वही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ यह कार नजर आ सकेगी।Hyundai Grand i10 Nios कार फीचर्सHyundai Grand i10 Nios कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में 5 वरियेंट देखने को नजर आ जाते है,जो टॉप मॉडल में 8 इंच टच स्क्रीन इनफोर्मेंट सिस्टम,एप्पल कार,प्ले,और एंड्रॉयड ऑटो प्ले,ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,रियर एसी वेंट्स,सनरूफ,वायरलेस चार्जर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स इस कार में देखने में नजर आ जाते है।Hyundai Grand i10 Nios कीमतHyundai Grand i10 Nios के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपए जो 8.56 लाख रुपए टॉप कीमत बताई जाती है।

June 04, 2024 11:07 UTC

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक जाने माने अखबार का जिक्र किया, जिसमें ऐसा लिखा था कि वजन बढ़ने के कारण स्वरा को अब काम नहीं मिल रहा है. स्वरा ने उस ट्वीट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि “इस अखबार को लगता है कि खबर में ये दिखाया जाना चाहिए कि एक मां जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है उसका वजन बढ़ गया है. क्या इन्हें कोई बच्चे के जन्म की फिजियोलॉजी समझा सकता है.” स्वरा की एक लेटेस्ट तस्वीर के साथ ओरिजनल ट्वीट में कहा गया था, “बढ़ते वजन के करण स्वरा को नहीं मिल रहा काम!”वहीं, अगर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 में आई वीरे दी वेडिंग में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. बता दें कि साल 2023 फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी किया था. इसी साल 23 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया था.

June 04, 2024 10:44 UTC

जलालाबाद में उड़ते सांप की तस्वीर।फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान ब. हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी lजानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेlसांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहींतभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया lचरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए lहालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

June 04, 2024 10:33 UTC

Weather News and AnalysisSkymet Weather TeamMonsoon showers are likely for the capital city, Chennai, for the next 3-4 days. There is a cyclonic circulation over the southwest Bay of Bengal, off Andhra Pradesh and Tamil Nadu coast. Also, a trough is extending along the coast, from North Coastal Andhra Pradesh to North Tamil Nadu. These conditions are quite favourable some moderate showers over the city and suburbs, for the next 3-4 days. Being in the rain shadow zone, heavy spells are rather few and only light to moderate rainfall takes place.

June 04, 2024 10:11 UTC

यहां पौधों की बीमारी के प्रबंधन में मृदा सौरीकरण के महत्व को जानना अत्यावश्यक है. इसका उपयोग रवी की फसलों के कटाई के बाद जुताई करके मृदा जनित हानिकारक रोग एवं कीटो की संख्या को कम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. मृदा सौरीकरण के लाभपर्यावरण के अनुकूल: रासायनिक फ्यूमिगेंट्स के विपरीत, मृदा सौरीकरण विषाक्त अवशेष नहीं छोड़ता है. हालांकि, यह गहराई आमतौर पर कई फसलों के लिए रोगों का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त होती है. श्रम और सामग्री: इस प्रक्रिया में मिट्टी की तैयारी और प्लास्टिक बिछाने के लिए श्रम की आवश्यकता होती है, और बड़े क्षेत्रों के लिए सामग्री की लागत महत्वपूर्ण हो सकती है.

June 04, 2024 09:55 UTC

Stock Market Live: BSE Sensex, NSE Nifty 50 have recovered from day's lows (File Image)Share Market Today Live: Indian equity benchmark indices BSE Sensex and NSE Nifty staged a recovery in afternoon trade after tanking as much as 8 per cent as trends suggest weaker majority for BJP-led NDA. Sensex closed 4,389.73 points, or 5.74 per cent lower at 72,079.05 while Nifty settled 1,379.40 points, or 5.93 per cent lower at 21,884.50. GIFT Nifty, an early indicator for Sensex and Nifty, traded at a low of as much as 1,400 points. As per trends at the time of closing bell, India Today, NDA is leading with 290 seats with INDIA alliance bagging 234 seats. As per News 18, NDA is ahead in 295 seats with INDIA alliance trailing at 231 seats.

June 04, 2024 09:52 UTC

2024 लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया है। 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी अकेले दम पर बहुमत लाने में नाकाम साबित हो रही है तो पूरी एनडीए मिलकर भी बमुश्किल 300 पार पहुंच पा रही है। इन नतीजों ने अगर किसी को खुशी दी है तो वह है I.N.D.I.A. रुझानों के हिसाब से 225 सीटों पर अटका इंडिया गठबंधन वैसे तो बहुमत से काफी पीछे है, लेकिन कांग्रेस फिर भी सत्ता में काबिज हो सकती है। जानते हैं कि पंजा कैसे अपनी पावर दिखाए कि सत्ता का समीकरण उसके पक्ष में आ जाए? आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी भले ही खुद बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन एनडीए के पास स्पष्ट जनादेश है और वह लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार है। लेकिन सवाल यह उठता है कि पिछले दो चुनाव के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 2024 के रुझानों से आसमान पर पहुंची कांग्रेस क्या सरकार बनाने की स्थिति में है? गौर करने वाली बात यह है कि अगर सियासी समीकरणों पर गौर करें तो ऐसा होना मुमकिन है।इस समीकरण से बन सकती है कांग्रेस की सरकारकेंद्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को 272 सीटों की जरूरत होगी, जबकि रुझान के हिसाब से वह 225 सीटों पर आगे चल रही है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 47 सीटों की और जरूरत होगी। आइए जानते हैं कि इन 47 सीटों की कमी कांग्रेस कैसे पूरी कर सकती है? इसके बाद अगर बीजेपी के कुछ सहयोगी दल नाराजगी के चलते कांग्रेस के खेमे में आ जाते हैं तो केंद्र में राहुल गांधी की सरकार बननी तय है।

June 04, 2024 09:43 UTC

इस खाद को बनाने के लिए आपको केले के छिलकों की आवश्यकता होती है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने का तरीका जानें. इन्हीं फलों में से एक केला भी है, ज्यादातर लोग छिलके में से केला निकालकर खा लेते हैं और उसके छिलके को फेंक देते हैं. केले के छिलके में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पौधें के अच्छे विकास और फ्रूटिंग के लिए फायदेमंद होता है. ये भी पढ़ें: धान की उत्तम खेती के लिए पूसा बासमती की ये किस्में हैं वरदानकेले के छिलके से बनाएं नेचुरल खादघर में ही केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलकों को इकट्ठा कर लेना है.

June 04, 2024 09:17 UTC

HomeBusinessGold Rates Today: Check Top City Wise Gold Prices In India On 4th June, 2024Gold Rates Today: Check Top City Wise Gold Prices In India On 4th June, 2024The gold price today in Surat is ₹ 6614 per gram for 22 karat gold and ₹ 7215 per gram for 24 karat gold. Gold Price Today In ChennaiThe Gold price today in Chennai is ₹ 6665 per gram for 22 karat gold and ₹ 7217 per gram for 24 karat gold. Gold Price Today In DelhiThe gold price today in Delhi is ₹ 6624 per gram for 22 karat gold and ₹ 7225 per gram for 24 karat gold. Gold Price Today In GurugramThe gold price today in Gurugram is ₹ 6624 per gram for 22 karat gold and ₹ 7225 per gram for 24 karat gold. Gold Price Today In JaipurThe gold price today in Jaipur is ₹ 6624 per gram for 22 karat gold and ₹ 7225 per gram for 24 karat gold.

June 04, 2024 08:16 UTC

Hinch went with catcher Jake Rogers, a sign of how far Torkelson has dropped in the pecking order. What Malloy provides is a right-handed bat with a patient approach at the plate and respectable power. The Tigers ultimately decided he could benefit more from everyday at-bats in Toledo than part-time outfield play in Detroit. The Tigers went lefty for lefty in bringing up Akil Baddoo to fill in for injured Kerry Carpenter earlier this week, and Malloy slots in similarly for Torkelson from the right side. His average bat speed has actually improved since May 1, but his squared-up rates are lower, signs of a timing issue.

June 04, 2024 04:29 UTC