10 साल क‍िया है कपिल संग कामनवभारतटाइम्स.कॉम 7 Jun 2024, 5:16 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xv1n8b969/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>

June 07, 2024 13:37 UTC

भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी एवं आगे महंगाई बढ़ने के जोखिम का हवाला देते हुये आज लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है जिससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये आम लोगों को निराशा हाथ लगी है।वित्त वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8.2 प्रतिशत कर दर ये बढ़ने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि इस बार रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कुछ राहत देगा जिससे होम लोन, कार लोन और अन्य तरह के ऋणों पर ब्याज दरें कम हो सके। हालांकि रिजर्व बैंक के इस निर्णय से लोगों को निराशा हाथ लगी है। मई 2022 से 250 आधार अंकों तक लगातार छह बार की वृद्धि के बाद पिछले वर्ष अप्रैल में दर वृद्धि चक्र को रोक दिया गया और यह अभी भी इसी स्तर पर है।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौद्रिक नीति को यथावत बनाए रखने का फैसला किया है। समिति के छह में से चार सदस्यों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। इसके मद्देनजर रेपो दर के साथ ही सभी प्रमुख नीतिगत दरें यथावत हैं और समायोजन के रूख को वापस लेने का निर्णय लिया है।समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढोतरी नहीं होगी। रेपो दर 6.5 प्रतिशत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 प्रतिशत, वैधानिक तरलता अनुपात 18 प्रतिशत पर यथावत है।

June 07, 2024 12:12 UTC

IMD Alert: मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज से लेकर अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. Weather Update: देश के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बदल सा गया है. IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण,गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों पर मानसून की बारिश हो सकती है. अनुमान है कि आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है.

June 07, 2024 12:05 UTC

शादी की 51वीं सालगिरहनवभारतटाइम्स.कॉम 7 Jun 2024, 3:27 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xsjdyw9kz/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>

June 07, 2024 11:30 UTC

The subject of constituency delimitation has become controversial over the past several months due to the Women’s Reservation Bill and the population disparity between the southern and northern states. Despite the heated discussion, there is a general lack of clarity about what delimitation implies. Delimitation is constitutionally mandated under Articles 82 and170. Articles 330 and 332 provide for the reservation of constituencies for SCs/STs, both at the central and state levels. This function is performed by a statutory body called the Delimitation Commission that is set up after the passage of a Delimitation Act by parliament from time to time.

June 07, 2024 11:26 UTC





Actress Sunita Rajwar is winning hearts with her characters in Panchayat 3 and Gullak 4. She plays the role of Kranti Devi in the Panchayat series and hopes to be the new sarpanch. Also Read - Gullak 4 vs. Panchayat 3: Harsh Mayar aka Aman reacts to the similarities between his and Jitendra Kumar's web seriesBollywoodLife is on WhatsApp. She said she was not getting any proper roles and was forced to take a break from acting. She remembered the time she gave up acting and promised herself she would not play the maid's role anymore.

June 07, 2024 10:54 UTC

Rahul Gandhi To Give Up Wayanad, Keep Raebareli: Priyanka Gandhi To Make Lok Sabha Debut: ReportPriyanka Gandhi Vadra might fight elections from Wayanad: Report The news comes after Rahul Gandhi won from both Rae Bareli and Wayanad constituencies by huge margins. Notably, Priyanka, in large part, was at the center of the Congress' action but did not contest polls. In the current Lok Sabha elections, BJP won 240 seats, much lower than its 2019 tally of 303. However, this time the India bloc crossed the 230 mark, posing stiff competition to the NDA.

June 07, 2024 10:48 UTC

भारत में कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने के लिए कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम के दौरान नए उत्पादों का अनावरण किया गया. उन्होंने नवीन तकनीकों के प्रभावी उपयोग से किसानों को समृद्धि लाने के लिए कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. ये दोनों ही कंपनियों के बीच मजबूत बंधन का प्रतीक हैं, जो कि कंपनियों के साझा दृष्टिकोण का उदाहरण है. धनेशा के बारे में...आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनेशा क्रॉप साइंस की स्थापना वर्ष 2022 में आधुनिक कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के उद्देश्य से की गई थी. कंपनी पहले से ही सौ से अधिक कर्मचारियों का परिवार है और पूरे देश में 2000 से अधिक चैनल भागीदारों के साथ साझेदारी की है और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.

June 07, 2024 10:37 UTC

लुधियाना में कच्ची गली में दुकानदारों के बीच हो रही झड़प।लुधियाना में लालू मल गली के पास कच्ची गली में दो रेडीमेड गारमेंट दुकानदार आपस में भिड़ गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट की वजह ग्राहकों को आवाज देकर दुकान पर बुलाना था। दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाव. पड़ोसी दुकानदार के लड़कों ने पीटाजानकारी देते हुए राजू ने बताया कि उसकी दुकान बंद थी। उसकी दुकान के सामने वाली दुकान के दो लड़के बाहर बैठे थे। काफी अंधेरा था। दुकान के मालिक ने कहा कि 10 मिनट रुको फिर चले जाएंगे। राजू के मुताबिक वह दुकान के ताले चेक कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस की दुकान के दो-तीन युवक उसकी दुकान के बाहर आ गए। उन युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।दुकान पर ग्राहकों को आवाज लगाने के कारण हुई मारपीटआस-पास के दुकानदारों ने भी काफी छुड़वाने की कोशिश की लेकिन उन युवकों ने बेवजह जमकर मारपीट की। राजू ने कहा कि लड़ाई का कारण सिर्फ यह है कि दुकाने बिल्कुल साथ-साथ है। इस कारण ग्राहक को यदि वह आवाज लगाकर दुकान में बुला लेते है तो पड़ोसी दुकानदार गुस्सा करते है। इसी बात की रंजिश रख उन लोगों ने देर रात हंगामा किया।उसने थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना से जब वह शिकायत दर्ज करवाकर घर लौट रहा था तो उसे रास्ते में फिर से उन युवकों ने घेर कर पीटा। पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

June 07, 2024 10:11 UTC

‘BJP Ki Line Hai,’ Rahul Gandhi Snaps At Journalist During Press ConferenceCongress leader Rahul Gandhi snaps at journalist refers to the question as ‘BJP ki line’. The brief altercation happened on June 6 while Rahul was addressing a press Conference. Here's the video of the press conference

June 07, 2024 10:11 UTC

Kulwinder Kaur Arrested For Allegedly Slapping Kangana Ranaut: ReportCISF constable suspended after slapping Kangana Ranaut, FIR registered. Kulwinder Kaur, the CISF woman constable who slapped Bollywood actress Kangana Ranaut has been suspended. Furthermore, a case has been registered against the woman constable for allegedly slapping Kangana. NCW took cognizance of the incident and condemned the actions of the woman CISF constable. On June 6, BJP MP from Mandi Kangana Ranaut was slapped by a CISF constable at Chandigarh airport.

June 07, 2024 09:56 UTC

Here’s an interesting stock idea:The stock idea that we have for you today is United Spirits. This stock has surged breaking above a key resistance zone on Wednesday. The charts are looking strong and the share price can go up in the coming days. Check out the latest episode of Today’s Pick to learn more. SHARE Copy linkEmailFacebookTwitterTelegramLinkedInWhatsAppReddit

June 07, 2024 09:43 UTC

जानें अंदर की खबर क्या हैहमारे बीच अटूट विश्वासपीएम मोदी ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में मैं एक जवाबदारी का अहसास करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि ये अनगिनत नाम, मैं कह सकता हूं कि इन लोगों ने जो बीज बोया था, वह आज वटवृक्ष है. देश के लोगों को बांटने का प्रयास किया गया. इंडिया एलायंस वाले देश के सामान्य नागरिक के सामथ्य को समझ नहीं पाए या समझना नहीं चाहते. इनका 4 तारीख के बाद व्यवहार ऐसा रहा, कि मैं आशा करता था कि वह लोकतंत्र का सम्मान करेंगे.

June 07, 2024 07:36 UTC

संगठन को अपना प्रदर्शन खराब नहीं दिखाई देता है। हालांकि संगठन ने यह स्वीकारा है कि वह जातिगत समीकरण साधने में अधिक सफल नहीं रहे। बसपा का वोट बैंक सपा की तरफ खिसक गया। यह एक अवसर था जिसे साधने में असफल रहे, यदि उस वोट को ला पाते तो लीड शानदार हो सकती थी। अरुण गोविल के लिए चुनावी प्रबंधन संभाल रही टीम और नेताओं से इस संबंध में बातचीत की गई।जागरण संवाददाता, मेरठ। भाजपा संगठन मेरठ समेत पूरे उप्र में खराब प्रदर्शन के कारण सवालों से घिरी हुई है। मोदी का विराट व्यक्तित्व, रामायण के राम की छवि और चारों तरफ विकास परियोजनाओं का जाल, बेहतर कानून व्यवस्था यानी बताने को बहुत कुछ था फिर भी मेरठ की भाजपा इस बात से ही खुश है कि वह सीट बचाने और 10 हजार से अधिक की लीड दिलाने में सफल रहे।प्रस्तुत है बातचीत के अंशलोकसभा संयोजक व शहर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके कमल दत्त शर्मा कहना है कि प्रदर्शन किसी भी स्तर पर खराब नहीं रहा। चुनाव प्रचार और संपर्क में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। वह कहते हैं कि यदि बसपा का वोटबैंक सपा की तरफ नहीं खिसकता तो सपा हमारी लीड कम नहीं कर पाती। उनका कहना है कि इस वोट को साधने के लिए कई रणनीति तैयार की गई थी। फिर भी कम वोट ला सके।विपक्ष ने झूठ फैलाया, गलत माहौल बनाया इसलिए भाजपा को उम्मीद के अनुसार वोट नहीं मिल सके। ऊर्जा राज्यमंत्री व दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर का कहना है कि यह चुनाव 2019 से अलग था। इस बार सपा का जातिगत समीकरण ऐसा था जो भाजपा के लिए चुनौती बन गया फिर भी सभी के संयुक्त प्रयास और मेहनत के कारण जीत हुई। बसपा के वोटबैंक में से 15 हजार वोट लाने में सफल रहे। इसलिए प्रदर्शन खराब नहीं कहा जा सकता।कैंट विधायक अमित अग्रवाल कहते हैं कि जिस तरह से विपक्ष ने प्रोपेगंडा फैलाया। संविधान पर गुमराह किया, आरक्षण पर गुमराह किया और सपा प्रत्याशी का जातिगत समीकरण चुनौती था उसके बाद भी जीत हुई इसलिए इसे खराब प्रदर्शन नहीं माना जाना चाहिए। यह सब संयुक्त प्रयास से ही संभव था। महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज कहते हैं कि मेरठ की सीट का जातिगत समीकरण ऐसा है कि जो हमेशा चुनौती बनता रहा है। इसको साधने का प्रयास किया जा रहा है कभी न कभी सफलता अवश्य मिलेगी।निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि जातिगत चुनौती को नहीं नकार सकते। कुछ वर्ग ऐसा है जिसके लिए भाजपा हमेशा बेहतर करती रही है लेकिन वोट नहीं मिल पाता। क्या संवादहीनता है या फासला क्यों बना हुआ इस पर आगे प्रयास किया जाएगा। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज कहते हैं कि मुस्लिम, जाटव, यादव समीकरण से सपा उतरी थी, इससे उसे लाभ मिला।बसपा का वोट उधर खिसका। यह हम सबका ऐसा प्रबंधन था कि जीतने के साथ ही लीड भी 10 हजार से पाने में सफल रहे क्योंकि दलित मतदाता निर्णायक होते हैं जिन्हें विपक्ष ने गुमराह करने का प्रयास किया था। इसलिए प्रदर्शन खराब नहीं कहा जाना चाहिए। कोर टीम के ही सदस्य क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल व महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी कहते हैं कि संयुक्त टीम थी। सभी मिलकर निर्णय लेते थे इसलिए कहीं कमी नहीं रही।

June 07, 2024 07:07 UTC

World Food Safety Day 2024: इस दिन को मनाने का मुख्य लक्ष्य खाद्य सुरक्षा और लोगों के लिए पौष्टिक भोजन को सुनिश्चित करना है, जिससे सभी स्वस्थ रहें. World Food Safety Day 2024: हर साल पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे' 7 जून को मनाया जाता है. 'वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे’ के तहत खाद्य उत्पादकों, आपूर्तिकर्ताओं और उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है. असुरक्षित भोजन को खाने से कई बीमारियों हो सकती है, जो बच्चें, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और कमजोर श्रेणी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती हैं. यदि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो इससे इन लागतों को कम किया जा सकता है और आर्थिक स्थिरता आ सकता है.

June 07, 2024 06:09 UTC