गुजरात में प्रचार ने पकड़ा जोर, जल्द हो सकता है विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान - News Summed Up

गुजरात में प्रचार ने पकड़ा जोर, जल्द हो सकता है विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान


गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए होने वाला चुनाव काफी अहम है। भाजपा का उद्देश्य मोदी के गृह राज्य में सत्ता कायम रखना है, वहीं 27 साल से वनवास काट रही कांग्रेस भी जीत की उम्मीद कर रही है। जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव एक अखिल भारतीय पार्टी के रूप में ख्याति हासिल करने का एक अवसर होगा। जिसके चलते राज्य में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन प्रचार तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे बड़े नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। गुजरात के शहरों और गांवों की सड़कों पर राजनीतिक दलों के विज्ञापन के पोस्टर-बैनर टंगे हुए हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले सप्ताह दो दिन गुजरात में थे और स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। वहीं मोदी इस सप्ताह दो दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर थे और उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों जैसे सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाओं का भी शुभारंभ किया और गांधीनगर से मुंबई के लिए भारत की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए शुरू की।


Source: Dainik Bhaskar October 02, 2022 21:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...