Baikunth Lal Sharma: पंचतत्‍व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए BJP के कई दिग्‍गज नेता - News Summed Up

Baikunth Lal Sharma: पंचतत्‍व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए BJP के कई दिग्‍गज नेता


Baikunth Lal Sharma: पंचतत्‍व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए BJP के कई दिग्‍गज नेतानई दिल्‍ली, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता बैकुंठ लाल शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्‍कार हो रहा है। बैकुंठ लाल शर्मा ने शनिवार 28 सितंबर आखिरी सांस लेकर इस दुनिया को विदा कहा था। निगम बोध घाट पर पूर्व सांसद बी एल शर्मा प्रेम को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे हैं।यहां विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली व अन्य लोग मौजूद हैं।बैकुंठ लाल शर्मा 90 वर्ष की आयु में बीके दत्त कॉलोनी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लेकर इस दुनिया से विदा लिया। उनका जन्म 17 दिसम्बर, 1929 को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ था।बैकुंठ लाल शर्मा का लोग प्रेम सिंह शेर के नाम से भी जानते थे। शर्मा दो बार सांसद रह चुके थे। बता दें कि पूर्वी दिल्‍ली की सीट से दो बार जीत दर्ज करने वाले शर्मा राम मंदिर आंदोलन में काफी अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि बीएल शर्मा हिंदुत्‍व और राम मंदिर के लिए काम करने के दौरान दूसरी बार सांसद बने और इसके एक वर्ष बाद ही इस्‍तीफा दे दिया था। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे।Posted By: Prateek Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran September 30, 2019 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...