हाल ही में बिहार सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए आधुनिक संसाधनों का लाभ उठाने के लिए नलकूप योजना/Nalkoop Yojana की शुरुआत की है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए आधुनिक संसाधनों का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि नलकूप योजना/Nalkoop Yojana के तहत यह सब्सिडी सूक्ष्म सिंचाई एवं मखाना की खेती के लिए राज्य के किसानों को प्रोत्सहायत करने के लिए दी जा रही है. विभिन्न किसानों को मिलेगी अलग-अलग सब्सिडीबिहार कृषि विभाग के द्वारा जारी की सूचना के मुताबिक, नलकूप यानी बोरिंग खुदवाना के लिए राज्य के अलग-अलग वर्ग के किसानों को विभिन्न सहायतानुदान प्राप्त होगा. जैसे कि सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70% सब्सिडी और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को 80% तक सब्सिडी दी जाएगी.