शिवहर में बेखौफ शराब माफिया ने पुलिस पर झोंकी फायरिंग, होमगार्ड जवान को लगी गोलीबिहार में शराब माफिया पुलिस से अब डरते नहीं हैं। शराब माफिया पुलिस की कार्रवाई का सीधा जवाब देने लगे हैं। ताजा मामला शिवहर का है, जहां शराब माफियाओं ने पुलिस के साथ मुठभेड़ की। इस घटना में एक होमगार्ड जवान को गोली लगी है। इसके अलावा एक तस्कर को भी गोली लगी है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है, जिससे शराब की तस्करी हो रही थी।


Source:   Navbharat Times
November 24, 2024 13:43 UTC