शनिवार को अमरोहा में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिब्बों के ट्रैक से उतरने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच कंटेनर से भरी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के बीच के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. वहीं शुक्रवार को गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था.