जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रानी बाग थाने में चोरी के मामले में वांछित एक नौकर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने मालिक का 60 लाख रुपये से भरा बैग चुराकर फरार चल रहा था।क्राइम ब्रांच के डीसीपी के अनुसार, तीन जनवरी 2023 को पीतमपुरा के व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनके पास मंगल तिवारी उर्फ सुनील नौकरी करता था।मालिक ने दूसरे व्यवसायी को बैग सौंपने का दिया था जिम्मा31 दिसंबर 2022 को शिकायतकर्ता ने 60 लाख रुपये और विदेशी मुद्रा से भरा एक बैग उसे दूसरे व्यवसायी को देने के लिए सौंपा था। अगले दिन आरोपित व्यवसायी को बैग सौंपने निकला। लेकिन शाम करीब 5 बजे आरोपित ने फोन करके बताया कि पहाड़ गंज फ्लाईओवर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका बैग छीन लिया है।