हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक जाने माने अखबार का जिक्र किया, जिसमें ऐसा लिखा था कि वजन बढ़ने के कारण स्वरा को अब काम नहीं मिल रहा है. स्वरा ने उस ट्वीट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि “इस अखबार को लगता है कि खबर में ये दिखाया जाना चाहिए कि एक मां जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है उसका वजन बढ़ गया है. क्या इन्हें कोई बच्चे के जन्म की फिजियोलॉजी समझा सकता है.” स्वरा की एक लेटेस्ट तस्वीर के साथ ओरिजनल ट्वीट में कहा गया था, “बढ़ते वजन के करण स्वरा को नहीं मिल रहा काम!”वहीं, अगर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 में आई वीरे दी वेडिंग में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. बता दें कि साल 2023 फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी किया था. इसी साल 23 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया था.


Source:   Dainik Bhaskar
June 04, 2024 10:44 UTC