PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी की, जिसमें 9.4 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान (PM-Kisan) की 18वीं किस्त जारी करते हुए, उन्होंने किसानों को बड़ी राहत दी और 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की. देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं." किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगातकिसानों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से, आज 9200 किसान उत्पादक संघों (FPOs) को देश को समर्पित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में किसानों को एनडीए सरकार के तहत दोहरा लाभ मिल रहा है.