देखने के लिए दो आंखें कम हैं... राम मंदिर का दीदार करने देश के कोने-कोने से पहुंच रहे लोगउत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को देखने के लिए देश के कोने-कोने से रामभक्त पहुंचने लगे हैं। बुधवार को हैदराबाद से आए रामभक्तों ने राम मंदिर को देखा और कहा कि इसे देखना इतना सुखद है कि दो आंखें भी कम पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए काम कर रहे लेबर ऐसे लग रहे हैं, जैसे उस जमाने की बानर सेना ही काम कर रही हो।


Source:   Navbharat Times
January 18, 2024 11:56 UTC