Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurStoppage Of Jaisalmer Sabarmati Jaisalmer Train Starts In Tinwariतिंवरी में जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर ट्रेन का ठहराव शुरूजोधपुर 2 दिन पहलेकॉपी लिंकरेल प्रशासन ने यात्री सुविधा में वृद्धि करते तिंवरी और ओसियां स्टेशनों पर बुधवार से एक-एक प्रमुख ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया है। दोनों रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के पश्चात पाली सांसद पीपी चौधरी और ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सराय रोहिल्ला ट्रेन का पीपाड़ रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू :