दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से ही चारों तरफ स्मॉग और फॉग की चादर से ढका दिखा. कई इलाकों में तो स्मॉग और फॉग के इस डबल अटैक का असर सड़क पर कम विजिबिलिटी (दूर तक दिखने की क्षमता) के तौर पर भी दिखा. सड़कें दिखी वीरानस्मॉग और फॉग का असर सड़कों पर भी दिखा. नेहरू प्लेस से लेकर गोविंद पुरी और गोविंद पुरी से लेकर जसोला विहार तक चारों तरफ स्मॉग और फॉग ही फॉग दिखा. एक्सप्रेस पर भी कम दिखी विजिबिलिटीअगर बात नोएडा दिल्ली-एक्सप्रेस वे की करें तो यहां भी स्मॉग और फॉग की चादर बिछी दिखी.


Source:   NDTV
November 13, 2024 20:43 UTC