किसान ने मात्र 2 किलो बीज से 120 क्विंटल की पैदावर कर ली. जिसने भी महाराष्ट्र के इस किसान की कहनी सुनी, वह हैरान रह गया. जिन्होंने अमेरिकी बीज के जरिए 120 क्विंटल की पैदावर कर ली. गेहूं की अच्छी पैदावार को देखते हुए उन्होंने चार एकड़ में गेहूं की बुवाई की और उन्हें बंपर उत्पादन मिला. बता दें कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं के लिए एमएसपी कीमत को 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है.


Source:   Dainik Jagran
March 12, 2024 15:12 UTC