दो महीने की व्यापक, पारदर्शी और विवेकपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बाद इफको के निदेशक मंडल का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. चुनावों में देश भर की 36000 से अधिक सदस्य समितियों के सहकारों की भागीदारी रही. मार्च के महीने में शुरू की गई एक व्यापक कवायद में दिलीप संघाणी इफको के अध्यक्ष और बलवीर सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. अपनी 36000 से अधिक सदस्य सहकारी समितियों के साथ, इफको ने आम सभा सहित प्रतिनिधि महासभा के सदस्यों को चुनने का महत्वपूर्ण कार्य किया. उन्होंने अध्यक्ष दिलीप संघाणी, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह और निदेशक मंडल के सभी सदस्यों को समिति में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई दी.