आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषकों के लिए आज गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, उधम सिंह नगर उत्तराखंड में अन्र्तराज्यीय किसान मेला का आयोजन किया गया. ऐसे में आइए इस किसान मेले से जुड़े अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं. आज (5 अक्टूबर, 2024) गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, उधम सिंह नगर उत्तराखंड में अन्र्तराज्यीय किसान मेला का आयोजन किया गया. वही, इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड से कुल 45 किसानों को कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषि भवन बलिया, उत्तरप्रदेश से बस द्वारा रवाना किया गया. कृषक भ्रमण में जनपद से कुल 45 कृषकों के द्वारा राज्य के बाहर किसान मेला/ कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रस्थान किया.


Source:   Dainik Jagran
October 05, 2024 21:41 UTC