कार्यक्रम के दौरान मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2024 के लिए हजारों प्रविष्टियां दर्ज की गईं. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित ‘सुबर्णना कृषि मेले’ का मंगलवार, 23 जनवरी को मयूरभंज के बगदा के सुंदर स्थान पर भव्यता के साथ समापन हुआ. कृषि उन्नति को बढ़ावा देना‘सुबरना कृषि मेला 2024’ का मुख्य उद्देश्य किसानों के लिए ज्ञान-साझाकरण मंच के रूप में कार्य करना है. किसानों को निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए, कृषि में नवीनतम प्रगति के बारे में जानने का अवसर मिला. किसानों के लिए नए अवसरयह मेला राज्य के कोने-कोने और इसकी परिधि के किसानों के लिए वरदान साबित हुआ.