Soni Kumari | Jan 28, 2024, 12:32 PMDelhi News: दिल्ली के कालका जी मंदिर में देर रात एक हादसा हो गया. बीती रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. तभी रात 12:30 बजे के लगभग का हादसा हो गया. प्रशासन द्वारा मना करने के बावजूद लोग नहीं मानें और वो मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच टूट कर गिर गया और करीब 15 लोग घायल हो गय. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.