Jagran, Best24Newsधारूहेड़ा: कस्बे के गांव जडथल में जय अंबे चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से माता मंंदिर में मेला व जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ बावल के विधायक डा कृष्ण की पत्नी सुनीता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। Jagranजय अंबे चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान निहाल चौहान ने राजस्थान व दिल्ली से आए कलाकारों न माता की महिमा का गुणगान किया। चलो बुलाया आया भजन पर खूब श्रऋालुओं न डांस किया। शुक्रवार सुबह मंदिर में हवन व भंडारे का अयोजन किया गया।जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके विजय, शंकर, भागीरथ, रामपत,कमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मलखान व नरेश आदि मोजूद रहे।


Source:   Dainik Jagran
October 11, 2024 17:42 UTC